Bulletin India.
गुआ से सिद्धार्थ पांडेय की खबर।
यंग फ्रेंड्स क्लब टेंडरावली, आनंदपुर प्रखंड में पांच दिवसीय पुरुष हॉक़ी प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। मुख्य अतिथि हॉक़ी पश्चिमी सिंहभूम जिला संघ के अध्यक्ष श्री बीरसिंह मुंडा और उपाध्यक्ष वरदान तोपनो ने प्रतियोगिता का उद्घाटन किया।
उद्घाटन मैच में ITI रायकेरा टीम ने अंडर-15 टीम को 1-0 से पराजित किया। इस अवसर पर झामुमो युवा नेता जगत मांझी और बीर सिंह मुंडा ने मेघाहातुबुरू और तिर्की ब्रदर्स की टीमों के खिलाड़ियों से मुलाकात की और प्रतियोगिता की सफलता की शुभकामनाएं दीं। साथ हीं हॉक़ी मैदान के विकास का आश्वासन भी दिया।
आयोजन समिति के अध्यक्ष सलन माड़की, जुबान कंडुलना, गोल्डन चेरोवा, मनोहर बुढ, सलील लुगून, अजय कच्छप और महिला समिति ने मुख्य अतिथि जगत मांझी का भव्य स्वागत किया।