बोकारो, डेस्क।
भारत के पूर्व राष्ट्रपति और महान शिक्षाविद स्वर्गीय डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती के अवसर पर सेंट जेवियर्स स्कूल, बोकारो में शिक्षक दिवस का भव्य आयोजन किया गया। प्लस टू हॉल में आयोजित इस समारोह में संगीत, नृत्य और खेल प्रतियोगिताओं के साथ-साथ विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत छात्र परिषद द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से हुई। इसके बाद, बोर्ड परीक्षाओं में हिंदी विषय में विशेष प्रदर्शन के लिए श्रेयश, हर्षित, और हर्ष सिंह को सम्मानित किया गया, जबकि गणित और कंप्यूटर विज्ञान में बारहवीं कक्षा के अद्वितीय को भी विशेष सम्मान प्राप्त हुआ। इसके साथ ही, खेल जगत में स्कूल का नाम रोशन करने वाले छात्रों को भी प्राचार्य फॉदर अरुण मिंज द्वारा सम्मानित किया गया।
फॉदर अरुण मिंज ने इस अवसर पर विद्यार्थियों को शुभाशीष देते हुए गुरु के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने कहा, “गुरु अपने शिष्यों के लिए अनेक त्याग और अथक प्रयास करते हैं, जिससे देश को महान वैज्ञानिक, डॉक्टर और इंजीनियर मिलते हैं।”
इसके अलावा, सेंट जेवियर्स स्कूल में 25 साल से शिक्षण सेवा दे रहे शिक्षकों के सम्मान में भी एक विशेष समारोह का आयोजन हुआ। आशा नवीन, चंद्रिमा रे, संध्या, गुरजीत पोपली, क्राइस्ट किरण, लिजी, सीसी, डॉमनिका, सुप्रिया मनीषा और किरण को इस अवसर पर सम्मानित किया गया। फॉदर अरुण मिंज ने इन सभी शिक्षकों को जेवेरियन परिवार की ओर से शुभकामनाएँ देते हुए कहा, “हमें गर्व है कि आपने इस संस्थान को अपना अमूल्य समय और जीवन समर्पित किया।”
समारोह का समापन केक काटने के साथ हुआ, जहां सभी ने एकजुट होकर शिक्षक दिवस की महत्ता को मनाया और शिक्षकों के योगदान को सराहा।