बुलेटिन इंडिया, संवाददाता।
बोकारो। समाहरणालय परिसर के आसपास फैले कूड़े-कचड़े को लेकर उपायुक्त विजया जाधव ने जायका हैपनिंग रेस्टोरेंट प्रबंधन को सख्त चेतावनी दी है। उन्होंने निर्देश दिया है कि 24 घंटे के अंदर समाहरणालय परिसर सहित अन्य स्थानों पर फेंके गए कचरे को साफ कराया जाए, अन्यथा ₹5000 (पाँच हजार) का आर्थिक जुर्माना लगाया जाएगा और अन्य दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।

समाहरणालय परिसर में फेंका जा रहा कचरा
बता दें कि समाहरणालय बोकारो के बगल में पर्यटन विभाग द्वारा आवंटित भवन में जायका हैपनिंग रेस्टोरेंट का संचालन किया जा रहा है।अक्सर देखा जा रहा है कि रेस्टोरेंट से निकलने वाले कूड़े-कचड़े, पानी व शराब की बोतलें, रैपर, फल-फूल सहित अन्य अवशिष्ट पदार्थों को परिसर के आस-पास फेंका या जलाया जा रहा है।

पर्यावरण प्रदूषण और दुर्घटना की आशंका
खाने-पीने की वस्तुएं और कूड़ेदान में डाले गए अवशिष्ट पदार्थों के कारण गाय-भैंस जैसे जानवर भटकते रहते हैं, जिससे सड़क दुर्घटनाओं की संभावना बनी रहती है। वहीं, कचरे से उठने वाली दुर्गंध के कारण समाहरणालय के पदाधिकारी, कर्मचारी और आम नागरिकों को परेशानी हो रही है।

उपायुक्त ने जताई नाराजगी
इस स्थिति को गंभीरता से लेते हुए उपायुक्त ने रेस्टोरेंट प्रबंधन को कड़े शब्दों में निर्देश दिया है कि जल्द से जल्द परिसर की सफाई सुनिश्चित करें। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि तय समय सीमा के भीतर सफाई नहीं की जाती है, तो प्रबंधन पर आर्थिक दंड के साथ-साथ अन्य कड़ी कार्रवाई भी की जाएगी।
