Bulletin India, Correspondent.
पटना। बिहार सरकार के पूर्व मंत्री एवं जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के राष्ट्रीय महासचिव श्याम रजक की धर्मपत्नी, सुप्रीम कोर्ट की वरिष्ठ अधिवक्ता अलका रजक के निधन की खबर से राजनीतिक एवं सामाजिक जगत में शोक की लहर दौड़ गई है। अलका रजक के आकस्मिक निधन से न केवल राजनीतिक गलियारों में बल्कि अधिवक्ता जगत एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं के बीच भी गहरी संवेदना व्यक्त की जा रही है।
अलका रजक के निधन की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में गणमान्य लोग उनके पटना स्थित निवास आरा गार्डन रेसिडेंसी, जगदेव पथ पहुँचे और शोकाकुल परिवार को सांत्वना दी। इस अवसर पर बॉलीवुड अभिनेता सुनील वी शेट्टी भी विशेष रूप से पटना पहुँचे और श्याम रजक से मुलाकात कर अपनी गहरी संवेदना प्रकट की।
शोक संवेदना प्रकट करने वालों में राजनीतिक दलों के अनेक नेता, अधिवक्ता समुदाय के प्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता तथा विभिन्न वर्गों के लोग शामिल थे। सभी ने अलका रजक के व्यक्तित्व और उनके सामाजिक योगदान को याद करते हुए कहा कि उनके निधन से समाज ने एक संवेदनशील एवं सक्रिय अधिवक्ता को खो दिया है।
इस दुखद घटना पर शोक जताते हुए लोगों ने दिवंगत आत्मा की शांति एवं शोकाकुल परिवार को इस कठिन समय में धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।