• 28 जून को दोपहर 12 से 3 बजे तक होगा मतदान, इसके बाद घोषित होंगे नतीजे
बुलेटिन इंडिया, बोकारो संवाददाता।
बोकारो। बोकारो जिला बार एसोसिएशन की वर्तमान कार्यकारिणी का कार्यकाल समाप्त हो चुका है और अब नई कार्यकारिणी के गठन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इस बार चुनाव प्रक्रिया को पूरी पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ संपन्न कराने के उद्देश्य से तीन सदस्यीय चुनाव समिति का गठन गुप्त मतदान के माध्यम से किया जाएगा। यह पहली बार है जब समिति का चयन इस प्रकार से हो रहा है।
अब तक बार एसोसिएशन में चुनाव समिति का गठन आम सभा में अधिवक्ताओं के हाथ उठवाकर किया जाता था। इस प्रक्रिया में विवाद की संभावना बनी रहती थी, जिसे समाप्त करने और लोकतांत्रिक प्रक्रिया को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से वर्तमान कार्यकारिणी ने गुप्त मतदान की पद्धति अपनाने का निर्णय लिया है।
चुनाव समिति के गठन के लिए बीस वर्षों से अधिक अधिवक्ता अनुभव रखने वाले सदस्यों से आवेदन आमंत्रित किए गए थे। इस प्रक्रिया में कुल 18 अधिवक्ताओं ने अपना नामांकन दाखिल किया, जिनमें से दो उम्मीदवार नियमों के अनुरूप पात्र नहीं पाए गए और एक उम्मीदवार ने अपना नाम वापस ले लिया। अब शेष 15 अधिवक्ताओं में से तीन का चयन गुप्त मतदान के माध्यम से किया जाएगा।
गुप्त मतदान की प्रक्रिया आज, 28 जून को दोपहर 12 बजे से तीन बजे तक बार भवन परिसर में संपन्न होगी। मतदान समाप्त होने के बाद मतपत्रों की गिनती की जाएगी और तीन सदस्यों की चुनाव समिति की घोषणा की जाएगी।

निर्वाचित चुनाव समिति आगामी बार एसोसिएशन चुनाव की संपूर्ण प्रक्रिया की निगरानी करेगी और निष्पक्ष रूप से चुनाव सम्पन्न कराएगी। वर्तमान कार्यकारिणी ने मतदाता सूची अनुमोदन के लिए 856 अधिवक्ताओं के नाम स्टेट बार काउंसिल को भेजे हैं।
जिला बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों के अनुसार, पारदर्शिता के इस प्रयास से अधिवक्ताओं में विश्वास और लोकतांत्रिक प्रक्रिया की मजबूती सुनिश्चित होगी। समिति का गठन आज के दिन बार एसोसिएशन के लिए एक नई परंपरा की शुरुआत के रूप में देखा जा रहा है।