नेपाल हाउस के पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यालय में लगी आग

BULLETIN INDIA DESK ::

संवाददाता, रांची।

रांची के नेपाल हाउस सचिवालय स्थित पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कमरा नंबर 211 के कार्यालय में आग लगने से कई दस्तावेज जलकर राख हो गए।

जानकारी के मुताबिक ज्वाइंट सचिव अनिल प्रसाद के दफ्तर में आग लगी है। तीन दिन की छुट्टी के बाद साेमवार काे दफ्तर खुला था। सुबह जब कर्मी पहुंचे तो देखा कि आग के कारण कमरे का सारा सामान जला हुआ था। AC, कुर्सी, टेबल समेत कई सामान जल गये थे। आग लगने से सरकारी फाइलों का भी नुकसान हुआ है। आग के कारण दीवार काला हो गया है।

बताया जा रहा है कि शोर्ट सर्किट की वजह से आग लगी है। कौन-कौन जरूरी दस्तावेज जले हैं। इसका आकलन कुछ ही देर बाद हीं किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »