Bulletin India, Correspondent.

गढ़वा। प्रखंड के जमुआ ग्राम स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय में गुरुवार को उस समय हंगामा खड़ा हो गया, जब प्रभारी प्रधानाध्यापक और एक शिक्षक के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि मामला मारपीट तक जा पहुँचा। घटना के बाद विद्यालय परिसर में अफरा-तफरी मच गई और छात्र-छात्राओं में भय का माहौल व्याप्त हो गया।

 

मिली जानकारी के अनुसार, प्रभारी प्रधानाध्यापक धनंजय कुमार यादव ने विद्यालय के फिजिकल शिक्षक लाल बहादुर के साथ बच्चों के सामने ही मारपीट कर दी। इस दौरान लाल बहादुर गंभीर रूप से घायल हो गए। सहयोगी शिक्षकों की मदद से उन्हें अनुमंडल अस्पताल ले जाया गया, जहाँ चिकित्सकों ने जांच के बाद उनके बाएँ हाथ में फ्रैक्चर की पुष्टि की।

घायल शिक्षक

घायल शिक्षक ने थाना में आवेदन देकर प्रभारी प्रधानाध्यापक पर प्राथमिकी दर्ज कराई है। आवेदन में लाल बहादुर ने आरोप लगाया है कि विद्यालय में विज्ञान विषय के शिक्षक की नियुक्ति नहीं है। परीक्षा नजदीक होने के कारण वे स्वेच्छा से बच्चों को साइंस पढ़ा रहे थे। इसी दौरान प्रधानाध्यापक कक्षा में पहुँचे और उन्हें रोकने लगे। जब उन्होंने बच्चों की पढ़ाई जारी रखने की बात कही, तो प्रधानाध्यापक ने गुस्से में धक्का देकर गिरा दिया, जिससे उनका हाथ टूट गया।

 

घटना की निंदा करते हुए विद्यालय के अन्य शिक्षकों ने कहा कि बच्चों के सामने इस तरह का व्यवहार शिक्षण माहौल को प्रभावित करता है और विद्यार्थियों पर बुरा असर डालता है। उन्होंने दोषी के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की।

थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार ने बताया कि शिक्षक द्वारा दिए गए आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच चल रही है और निष्पक्ष जांच के बाद दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

 

इस घटना ने शिक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। जहां शिक्षक बच्चों की पढ़ाई को लेकर अतिरिक्त प्रयास कर रहे हैं, वहीं शिक्षकों के बीच ऐसे विवाद शिक्षा की गरिमा को आहत कर रहे हैं। फिलहाल पूरा मामला पुलिस जांच के अधीन है और स्थानीय लोग न्याय की उम्मीद लगाए हुए हैं।

 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *