बुलेटिन इंडिया।
बेरमो से हेमंत हांसदा की रिपोर्ट।
बेरमो (बोकारो)। सीएनआई चर्च के सम्मानित रेवरेण्ड लूकस भुँइया को उनके सेवाकाल की पूर्णता के अवसर पर युनियन चर्च द्वारा एक भव्य विदाई समारोह का आयोजन सण्डे बाजार स्थित बाइबिल रीडिंग रूम में किया गया। यह अवसर श्रद्धा, सम्मान और भावुकता से परिपूर्ण रहा, जहां चर्च से जुड़े सदस्य और गणमान्य लोग बड़ी संख्या में उपस्थित हुए।
कार्यक्रम की शुरुआत प्रार्थना के साथ हुई, जिसके पश्चात चर्च के सदस्यों और युवाओं ने भिन्न-भिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। चर्च के विभिन्न सदस्यों ने रेव. भुँइया के आत्मीय मार्गदर्शन, प्रेरणादायक प्रवचनों और समाज के प्रति उनके योगदान को याद करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दीं।
रेव. लूकस भुँइया ने अपने विदाई भाषण में चर्च और समुदाय से मिले प्रेम, सहयोग और स्नेह के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि चर्च की सेवा करना उनके जीवन का परम सौभाग्य रहा है और वे इस प्रेम को सदैव अपने साथ लेकर चलेंगे।
समारोह में प्रमुख रूप से उपस्थित सदस्य थे – हेमंत हांसदा, रोबिन सैमुएल, धीरज जाॅन, जाॅनसन सांगा, के.पी. इमानुवेल, सागेन कन्डुलना, विशाल सिंह, सरोजनी तोपनो, प्रभात मराण्डी, क्रिस्टोदय टूटी, बहामनी भेंगरा, संतोष टुडू, अंजना सांगा, रंजना हेम्ब्रोम, संदीप हेम्ब्रोम, मत्ती हंसदा, ज्योतिका सामुएल, याशिका मराण्डी, प्रदीप मराण्डी, अलिशा समुएल सहित अनेक चर्च सदस्य एवं युवा वर्ग।
कार्यक्रम का समापन सामूहिक प्रार्थना और रेव. भुँइया को स्मृति चिन्ह भेंट कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना के साथ किया गया।