बुलेटिन इंडिया।
कथारा से हेमंत हांसदा की रिपोर्ट।
कथारा (बोकारो)। सीसीएल बीएंडके क्षेत्र के आदिवासी कर्मचारी कृष्णाचारी हेंब्रम को ई-टू मे पदोन्नति मिलने पर शनिवार को आदिवासी समाज कि ओर से खासमहल अतिथिगृह मे सम्मान समारोह आयोजित कर ससम्मान विदाई दी गई।
यहां आदिवासी समाज के द्वारा आदिवासी परम्परा से स्वागत किया गया तथा शाॅल ओढ़ाकर व उपहार देकर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर आदिवासी समाज के लोगो ने कहा कि बड़ी ही हर्ष की बात है कि कृष्णाचारी को पदोन्नति मिली। यह पदोन्नति इनके लग्न व मेहनत का परिणाम है जो आज देखने को मिला। आगे लोगों ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि जिस तरह से मेहनत कर मुकाम पाया है उसी तरह कार्य करते रहे आगे ओर उन्नति मिलेगी।
मौक़े पर कारो माइंस प्रबंधक चिंतामणि मांझी, कड़िया कुमार, खासमहल प्रबंधक सुमेधा नंदन, राजेश एक्का, शिव कुमार बिरुली, रामसुंदर बेसरा, हेमंत हांसदा, मनोज सवैया, अमित टुडू, लक्ष्मण सोरेन, शिवलाल सोरेन, शिशिर कच्छप, रिंकू हेंब्रम, सनातन हेंब्रम, अविनाश हेंब्रम, देवेंद्र कुमार, सिकंदर गंझु, श्रीनाथ, सिकंदर किस्कू, प्रदीप मंगल मुर्मू, सुनील कुमार आदि उपस्थित थे।