बुलेटिन इंडिया।
नावाडीह से लालमणि की खबर।
नावाडीह (बोकारो)। नावाडीह प्रखंड के दहियारी पंचायत स्थित न्यू दहियारी के रजक टोला में अतिक्रमण का मामला एक बार फिर सुर्खियों में है। अनुमंडल पदाधिकारी बेरमो-तेनुघाट के ज्ञापांक 678 (गोपनीय शाखा) और अंचलाधिकारी नावाडीह के पत्रांक 253 दिनांक 27 मार्च 2025 के आलोक में यह पाया गया है कि मौजा दहियारी अंतर्गत खाता संख्या 237, प्लॉट संख्या 1589, रकबा 1.52 एकड़ की आंशिक भूमि सर्वे खतियान के अनुसार गैरमजरुआ आम खातों में दर्ज है, जो एक सार्वजनिक आम रास्ता है।
उक्त भूमि पर वर्ष 2022 से कैशव रजक (पिता सोनाराम रजक), प्रदीप रजक (पिता स्व. संभु रजक), लालचंद रजक (पिता स्व. जागेश्वर रजक), भूषण रजक (पिता स्व. ज्योती रजक), लालजी रजक (पिता स्व. बिशुन रजक) सहित अन्य लोगों द्वारा अतिक्रमण किया गया है। प्रशासन द्वारा अब तक छह बार अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई, लेकिन हर बार दंडाधिकारी को खाली हाथ लौटना पड़ा।
मौके पर पहुंचे दंडाधिकारी सह अंचल निरीक्षक लक्ष्मण मुंडा ने स्पष्ट किया कि सभी अतिक्रमणकारियों को एक सप्ताह की मोहलत दी गई है। उन्होंने कहा कि यदि तय समय सीमा के भीतर रास्ता खाली नहीं किया गया, तो सख्त विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी।
इस दौरान अतिक्रमणकारियों ने दंडाधिकारी के समक्ष लिखित आश्वासन दिया कि वे एक सप्ताह के भीतर रास्ता खाली कर देंगे। स्थिति की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस बल की तैनाती की गई थी। मौके पर एसआई वीरकेष कू. सिंह, अमीन चेतलाल महतो, बिजली मिस्त्री मुन्ना खान, बिनोद रजक, छोटन रजक, डीलचंद रजक, घनश्याम रजक, परमेश्वर रजक, मुकेश रजक सहित कई स्थानीय लोग एवं पुलिस बल मौजूद थे।

प्रशासन की इस कार्रवाई से ग्रामीणों में आशा जगी है कि जल्द ही आम रास्ता अतिक्रमण से मुक्त होगा।