बोकारो पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 45 चोरी की मोटरसाइकिल बरामद, दो वाहन चोर गिरफ्तार
बुलेटिन इंडिया, संवाददाता।
बोकारो। शहर एवं आसपास के इलाकों में लगातार हो रही मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए पुलिस ने विशेष अभियान चलाया। पुलिस अधीक्षक मनोज स्वर्गीयारी के निर्देश पर नगर पुलिस उपाधीक्षक आलोक रंजन के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया। इस दल ने गुप्त सूचना, तकनीकी साक्ष्य और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार्रवाई करते हुए दो वाहन चोरों को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मो. परवेज (34 वर्ष) निवासी साडम बाजार, दलाल टोला, थाना गोमिया और मो. मासूम अंसारी (19 वर्ष) निवासी झिरकी, थाना कथारा ओपी के रूप में हुई है। पूछताछ में दोनों ने बोकारो शहरी क्षेत्र और आसपास के इलाकों में मोटरसाइकिल चोरी की बात कबूल की। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर कथारा, तेनुघाट, गोमिया और पेटरवार थाना क्षेत्रों से चोरी की गई 45 मोटरसाइकिल बरामद की हैं।
https://youtu.be/5rk4yKS1Xzk?si=Vg5mG0YfZksTEqnQ

पूर्व आपराधिक इतिहास
गिरफ्तार आरोपी मो. परवेज का पूर्व में भी आपराधिक रिकॉर्ड रहा है। वह रांची सदर थाना कांड संख्या 383/16 (दिनांक 15.09.16) के तहत धारा 395 भादवि में संलिप्त पाया गया था।

बरामद वाहनों का विवरण
बरामद 45 मोटरसाइकिलों में विभिन्न कंपनियों के वाहन शामिल हैं:
- हीरो पैशन प्रो – 4
- बजाज पल्सर – 2
- हीरो स्प्लेंडर – 26
- हीरो सीडी डीलक्स – 1
- बजाज डिस्कवर – 3
- होंडा सीबीजेड – 2
- होंडा साइन – 2
- हीरो होंडा ग्लैमर – 1
- स्कूटी – 4
बरामद मोटरसाइकिलों से संबंधित कई मामले बीएस सिटी थाना, सेक्टर 4, सेक्टर 6, सेक्टर 9, सेक्टर 12 सहित अन्य थानों में दर्ज हैं।

छापामारी दल में शामिल अधिकारी
इस कार्रवाई में विभिन्न थानों के पदाधिकारी और पुलिस बल शामिल थे। इनमें प्रमुख रूप से बीएस सिटी थाना प्रभारी सुदामा कुमार दास, सेक्टर 4 थाना प्रभारी संजय कुमार, सेक्टर 12 थाना प्रभारी सुभाष चंद्र सिंह, हरला थाना प्रभारी अनिल कच्छप सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।
आम जनता से अपील
बोकारो पुलिस ने वाहन चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए आम जनता से सतर्क रहने की अपील की है। पुलिस ने निम्नलिखित सुझाव दिए हैं:
1. अपने वाहन को सुरक्षित एवं निर्धारित स्थान पर पार्क करें।
2. पार्किंग के दौरान अतिरिक्त लॉक का इस्तेमाल करें।
3. जहां संभव हो, सीसीटीवी कैमरे के दायरे में वाहन खड़ा करें।
4. दुकानदार, स्कूल, कॉलेज, कोचिंग सेंटर और अन्य प्रतिष्ठान सीसीटीवी कैमरा लगवाएं और उन्हें चालू हालत में रखें।
5. यदि लंबे समय के लिए घर से बाहर जा रहे हों तो स्थानीय थाना को सूचित करें।
पुलिस ने जनता से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि यदि कोई संदिग्ध गतिविधि दिखे तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।