बोकारो: जिला आयुष समिति कार्यालय के मुख्य द्वार पर अतिक्रमण, मरीजों को हो रही परेशानी

बुलेटिन इंडिया, संवाददाता।

बोकारो। जिला संयुक्त औषधालय-सह-जिला आयुष समिति कार्यालय, बोकारो कैंप-2 के मुख्य द्वार पर अतिक्रमण कर अवैध रूप से होटल का संचालन किया जा रहा है। इस संदर्भ में जिला आयुष विभाग की ओर से जिला प्रशासन को क‌ई बार पत्राचार किया गया है। लेकिन जिला प्रशासन के कानों में जूं तक नहीं रेंग रहा है।

जिला आयुष विभाग की ओर से किए गए पत्राचार में उल्लेख किया गया है कि जिला संयुक्त औषधालय कार्यालय के समीप अशोक नामक व्यक्ति ने मुख्य द्वार के सामने झोपड़ी बनाकर दुकान खोल ली है, वहीं, भोलू नामक एक अन्य व्यक्ति भी वहीं दुकान चला रहा है।

दुकानों के कारण कार्यालय में आने-जाने में काफी असुविधा हो रही है। साथ ही, इन दुकानों पर असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है, जिससे कार्यालय के कर्मचारियों और मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आयुष समिति कार्यालय में आयुर्वेद, होम्योपैथी और यूनानी चिकित्सा पद्धति के तहत मरीजों का इलाज किया जाता है और उन्हें मुफ्त में दवाइयां उपलब्ध कराई जाती हैं।

Advertisement

झोपड़ीनुमा दुकानों के कारण मरीजों के आवागमन में बाधा उत्पन्न हो रही है और सरकारी कार्यों में भी परेशानी हो रही है। शिकायत के अनुसार, जब दुकानदारों से दुकान हटाने के लिए कहा गया तो अशोक नामक दुकानदार ने अमर्यादित भाषा का प्रयोग करते हुए दुकान न हटाने की धमकी दी।  

इस मामले में प्रशासन से मांग की गई है कि जनहित को ध्यान में रखते हुए आवश्यक कार्रवाई करते हुए उक्त अवैध अतिक्रमण को तत्काल हटाया जाए ताकि कार्यालय और औषधालय में आने वाले आगंतुकों एवं मरीजों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

उपायुक्त सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों से भी की गई है लिखित शिकायत 

जिला संयुक्त औषधालय-सह-जिला आयुष समिति कार्यालय, बोकारो की ओर से पूर्व में उपायुक्त सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों से लिखित शिकायत की गई है। इसके बावजूद होटल उसी जगह पर खड़ा है। इससे यह अनुमान लगाया जा सकता है कि होटल संचालक की पहुंच उपर तक है या उसके होटलों में गुंडा तबके के लोगों का आसरा है। यही कारण है कि होटल संचालक बेधड़क अतिक्रमित जगह में अपना कारोबार चला रहा है।

Advertisement

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *