Bulletin India, Correspondent.
बोकारो। बोकारो स्टील प्लांट विस्थापित समाज (लोकतांत्रिक) के महामंत्री लुकमान हमदर्द ने विधायक श्वेता सिंह पर तीखा हमला बोलते हुए कहा है कि अब विस्थापित पूरी तरह जागरूक हो चुके हैं और वे राजनीतिक शिकार बनने को तैयार नहीं हैं।
मुख्य बिंदु :-
⇒ 25 अगस्त का आंदोलन और दूरी
- 25 अगस्त 2025 को बोकारो डीसी कार्यालय के सामने आयोजित धरना-प्रदर्शन से विस्थापितों ने दूरी बनाई।
- लुकमान हमदर्द के अनुसार, विधायक श्वेता सिंह के लाख प्रयासों के बावजूद विस्थापितों ने आंदोलन में भाग नहीं लिया।
- यह आंदोलन वास्तव में कांग्रेस और विधायक श्वेता सिंह के समर्थकों का बताया गया।
⇒ विधायक पर आरोप
- लुकमान हमदर्द ने कहा कि बोकारो स्टील प्लांट और विस्थापितों का विकास विधायक श्वेता सिंह को रास नहीं आता।
- बीएसएल में 20 हजार करोड़ के विस्तारीकरण की घोषणा के बाद से विधायक लगातार औद्योगिक अशांति फैलाने का प्रयास कर रही हैं।
- इनके कारण ही विस्थापित आज तक अनिश्चितता और संघर्ष की स्थिति में हैं।
⇒ पंचायत दर्जे का मुद्दा
- विस्थापित गांवों को पंचायत का दर्जा दिलाने पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने विधानसभा में स्पष्ट कर दिया है कि यह संभव नहीं है।
- विधायक श्वेता सिंह ने भी इस पर विधानसभा में सहमति जताई थी।
- इसके बावजूद डीसी कार्यालय के सामने आंदोलन और ज्ञापन देना सिर्फ राजनीतिक ड्रामा करार दिया गया।
⇒ विस्थापितों का संदेश
- विस्थापित समाज का कहना है कि वे अब गुमराह नहीं होंगे।
- अगर विधायक श्वेता सिंह वास्तव में ईमानदार हैं तो उन्हें मुख्यमंत्री और अपनी ही सरकार के खिलाफ आंदोलन करना चाहिए।
- वर्तमान परिस्थितियों में विस्थापित समाज अब “राजनीतिक मोहरे” की भूमिका स्वीकार नहीं करेगा।
👉 यह बयान तुपकाडीह निवासी विस्थापित नेता लुकमान हमदर्द ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से जारी किया।