जिले में चौकीदारों की सीधी नियुक्ति परीक्षा: 8 सितंबर को पांच केंद्रों पर आयोजन

BULLETIN INDIA DESK ::

बोकारो से महावीर प्रसाद की खबर।
Advertisement
Advertisement
Advertisement

बोकारो जिले में चौकीदार पद के लिए सीधी नियुक्ति परीक्षा 8 सितंबर को पांच परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। जिला प्रशासन ने परीक्षा को कदाचार मुक्त और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए सभी आवश्यक तैयारियों को पूरा कर लिया है।

 

समाहरणालय में आयोजित एक बैठक में उप विकास आयुक्त (डीडीसी) गिरिजा शंकर प्रसाद ने सभी संबंधित परीक्षा केंद्राधीक्षकों के साथ तैयारी की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए कि परीक्षा केंद्रों पर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं समय पर सुनिश्चित की जाएं। परीक्षा के दौरान कक्ष में वर्जित सामग्रियों का प्रवेश पूर्णतः निषेध रहेगा और सभी केंद्रों पर पुलिस बल तैनात रहेंगे।

बैठक में परीक्षा केंद्राधीक्षकों ने अतिरिक्त वीक्षकों की आवश्यकता जताई, जिस पर डीडीसी ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को आवश्यकतानुसार अतिरिक्त वीक्षकों की तैनाती ससमय सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

जिले में चौकीदार पद पर सीधी नियुक्ति के लिए 4,000 से अधिक उम्मीदवार परीक्षा देंगे। इसके लिए बीएस सिटी कॉलेज (सेक्टर 6), एमजीएम हायर सेकेंडरी स्कूल (सेक्टर 4), गुरु गोविंद सिंह एजुकेशनल सोसाइटी टेक्निकल कैंपस (कंड्रा चास), चास कॉलेज (चास) और चिन्मया विद्यालय (सेक्टर 6) को परीक्षा केंद्र बनाया गया है।

बैठक में अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी, प्रभारी पदाधिकारी सामान्य शाखा कुमार कनिष्क सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »