बुलेटिन इंडिया, संवाददाता।

चास (बोकारो)। रोटरी जिला 3250 के जिला पाल विपिन चाचान ने रोटरी क्लब चास का आधिकारिक दौरा किया। दिन में रोटरी क्लब चास द्वारा आयोजित कार्यक्रमों में हिस्सा लिया, स्थाई परियोजनाओं का अवलोकन किया एवं विगत 10 महीना में रोटरी क्लब चास द्वारा किए गए कार्यों का मूल्यांकन किया। उन्होंने रोटरी क्लब चास द्वारा किए जा रहे सेवा कार्यों की सराहना की।

अपने सार्वजनिक अभिभाषण में कहा कि हर रोटेरियन में समाज को सकारात्मक दिशा देने की क्षमता है। उन्होंने कहा कि यह रोटरी का जादू है की विश्व से लगभग पोलियो का उन्मूलन हो चुका है। चाचान ने कहा की 24- 25 की अध्यक्षीय थीम “रोटरी का जादू” रोटरी के सदस्यों को संगठन की शक्ति का पहचानने और जीवन बचाने में इसकी भूमिका को बढ़ाने को प्रेरित करती है।

चाचान ने कहा कि रोटरी अपने सदस्यों को प्रेरित करता है कि वह दुनिया में सकारात्मक परिवर्तन लाए, सेवा के प्रति प्रतिबद्ध रहे और चुनौतियों को अवसर में बदलें। इसके पूर्व दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई।

अध्यक्ष विनोद चोपड़ा ने स्वागत भाषण दिया। रोटरी 3250 की प्रथम महिला शिल्पी चाचान ने भी सभा को संबोधित करते हुए रोटरी में महिलाओं की भूमिका पर प्रकाश डाला। डॉ परिंदा सिंह ने रोटरी थीम रोटरी का जादू पर विस्तृत चर्चा की।

Advertisement

सभा में प्रेम कुमार को बिपिन चाचान ने लेप्पल पिन लगाकर चास रोटरी की सदस्यता दिलाई गई।

रोटरी क्लब चास के सचिव मुकेश अग्रवाल ने एलईडी स्क्रीन के माध्यम से रोटरी क्लब चास के कार्यों को विस्तृत रूप से बिन्दु वार दर्शाया।रो.बिनय सिंह ने रोटरी फाउंडेशन में सहयोग देने की घोषणा की।

रितु अग्रवाल एवं पूजा बैद ने क्रमश: बिपिन चाचान और शिल्पी चाचान को स्मृति चिन्ह भेंट किया। रो. श्वेता रस्तोगी ने मंच संचालन किया।

इसके बाद लकी ड्रॉ का आयोजन किया गया एवं विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। धन्यवाद ज्ञापन अमन मल्लिक ने किया।

इस अवसर पर पूर्व जिला पाल महेश केजरीवाल, सहायक जिला पाल साजन कपूर, संजय बैद, मनोज चौधरी, सिद्धार्थ सिंह माना, धनेश बंका, कमल तनेजा, प्रेम शंकर सिंह, नरेंद्र सिंह, सिद्धार्थ पारख, शशांक अग्रवाल, राजेश केडिया, दीपक अग्रवाल, दीपक झांझरिया, राजकुमार पोद्दार, विपिन अग्रवाल, संजय रस्तोगी, डॉ संजीव, मंजीत सिंह, कुमार अमरदीप, डिंपल कौर, पूजा बैद, ललिता चोपड़ा, रितु अग्रवाल, माधुरी सिंह, ज्योति अग्रवाल, अर्चना सिंह, शैल रस्तोगी, पूनम अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में शहर के गणमान्य उपस्थित थे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *