• कमजोर वर्ग की बैंकिंग तक आसान पहुँच के लिए अन्य बैंकों में भी काउंटर खोलने का निर्देश

बुलेटिन इंडिया, संवाददाता।

बोकारो। जिले में बैंकिंग सेवाओं को समाज के अंतिम पायदान तक पहुँचाने की दिशा में एक सकारात्मक पहल के तहत उपायुक्त अजय नाथ झा ने गुरुवार को चास स्थित बैंक ऑफ महाराष्ट्र शाखा का निरीक्षण किया। उन्होंने वहाँ शुरू किए गए भैया–दीदी काउंटर की सराहना की और इसे एक प्रभावी कदम बताया।

निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने बैंक अधिकारियों को निर्देशित किया कि इस काउंटर पर आने वाले पथ विक्रेताओं, श्रमिकों, स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं और अन्य कमजोर वर्ग के लोगों के साथ सम्मानजनक और संवेदनशील व्यवहार सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने बैंकिंग परिसर को फ्रेंडली, समावेशी और सहज वातावरण में बदलने पर भी विशेष जोर दिया।

 

डीसी श्री झा ने मौके पर उपस्थित एलडीएम आबीद हुसेन को निर्देश दिया कि जिले के अन्य बैंकों में भी इसी तरह के भैया–दीदी काउंटर खोले जाएं, जिससे जरूरतमंद तबकों की बैंकिंग सेवाओं तक आसान पहुँच सुनिश्चित हो सके।

 

इस दौरान बैंक के शाखा प्रबंधक संदीप कुमार समेत कई अन्य पदाधिकारी और कर्मी उपस्थित थे। उपायुक्त ने अधिकारियों को नियमित रूप से इस पहल की निगरानी करने और ग्राहकों से मिल रहे फीडबैक के आधार पर सुधारात्मक कदम उठाने का भी सुझाव दिया।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *