बुलेटिन इंडिया, संवाददाता।
चास (बोकारो)। चास मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक बड़े साइबर गिरोह का भंडाफोड़ किया है। थाना प्रभारी खुर्शीद आलम के नेतृत्व में पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुपुनकी गांव में छापेमारी की।

यह छापेमारी में पुलिस ने सुधीर दास के घर से तीन साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपियों की पहचान सुबल दास, सूरज दास और देवाशीष दास के रूप में हुई है। पुलिस जांच में सामने आया कि इन सभी का आपराधिक रिकॉर्ड पहले से ही जामताड़ा और मिहिजाम थाने में दर्ज है।
अपराधियों के पास से बरामद सामान
गिरफ्तार आरोपियों के पास से 18 मोबाइल फोन, एक लैपटॉप और दो डायरियां बरामद की गई हैं। डायरियों में कई लोगों के बैंक खाते और संपर्क नंबर दर्ज मिले हैं। पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपी फर्जी कॉल करके लोगों से बैंकिंग जानकारी हासिल करते थे और फिर उनके खातों से पैसे निकाल लेते थे।

साइबर अपराध में सुखदेव की अहम भूमिका
पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि एक व्यक्ति, जिसका नाम सुखदेव बताया जा रहा है, इन साइबर अपराधियों को चोरी के सिम कार्ड और मोबाइल फोन मुहैया कराता था। पुलिस अब सुखदेव और गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी हुई है।

पुलिस की अपील: रहें सतर्क
चास एसडीपीओ प्रवीण कुमार सिंह ने आम जनता से सतर्क रहने की अपील की है। उन्होंने कहा कि अनजान नंबरों से आने वाले कॉल पर सतर्कता बरतें और किसी को भी अपनी बैंकिंग जानकारी साझा न करें। उन्होंने यह भी बताया कि साइबर अपराधी अब संगठित होकर बड़े पैमाने पर धोखाधड़ी कर रहे हैं, इसलिए साइबर सुरक्षा को और मजबूत करने की जरूरत है।

पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और जल्द ही गिरोह के अन्य सदस्यों को गिरफ्तार करने की संभावना है।