बुलेटिन इंडिया, संवाददाता।

चास (बोकारो)। चास मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक बड़े साइबर गिरोह का भंडाफोड़ किया है। थाना प्रभारी खुर्शीद आलम के नेतृत्व में पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुपुनकी गांव में छापेमारी की।

Advertisement

यह छापेमारी में पुलिस ने सुधीर दास के घर से तीन साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपियों की पहचान सुबल दास, सूरज दास और देवाशीष दास के रूप में हुई है। पुलिस जांच में सामने आया कि इन सभी का आपराधिक रिकॉर्ड पहले से ही जामताड़ा और मिहिजाम थाने में दर्ज है।

अपराधियों के पास से बरामद सामान  

गिरफ्तार आरोपियों के पास से 18 मोबाइल फोन, एक लैपटॉप और दो डायरियां बरामद की गई हैं। डायरियों में कई लोगों के बैंक खाते और संपर्क नंबर दर्ज मिले हैं। पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपी फर्जी कॉल करके लोगों से बैंकिंग जानकारी हासिल करते थे और फिर उनके खातों से पैसे निकाल लेते थे।

Advertisement

साइबर अपराध में सुखदेव की अहम भूमिका 

पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि एक व्यक्ति, जिसका नाम सुखदेव बताया जा रहा है, इन साइबर अपराधियों को चोरी के सिम कार्ड और मोबाइल फोन मुहैया कराता था। पुलिस अब सुखदेव और गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी हुई है।

Advertisement

पुलिस की अपील: रहें सतर्क  

चास एसडीपीओ प्रवीण कुमार सिंह ने आम जनता से सतर्क रहने की अपील की है। उन्होंने कहा कि अनजान नंबरों से आने वाले कॉल पर सतर्कता बरतें और किसी को भी अपनी बैंकिंग जानकारी साझा न करें। उन्होंने यह भी बताया कि साइबर अपराधी अब संगठित होकर बड़े पैमाने पर धोखाधड़ी कर रहे हैं, इसलिए साइबर सुरक्षा को और मजबूत करने की जरूरत है।

Advertisement

पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और जल्द ही गिरोह के अन्य सदस्यों को गिरफ्तार करने की संभावना है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *