बुलेटिन इंडिया, संवाददाता।

बोकारो। बोकारो जिले के सिटी थाना क्षेत्र में अपराधियों के हौसले बुलंद नजर आ रहे हैं। थाना से महज कुछ कदमों की दूरी पर दिनदहाड़े एक युवक से मोबाइल छीनकर बाइक सवार बदमाश फरार हो गए। इस घटना ने पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। जिला के पुलिस भले हीं अपनी कामयाबी पर पीठ थपथपाती हो, लेकिन सच्चाई तो यही है कि अपराधी बेखौफ हो ग‌ए हैं।

Advertisement

घटना के संबंध में बताते चलें कि सेक्टर वन बी निवासी अयांश कुमार (18) बोकारो मॉल से घर लौट रहा था। जैसे ही वह सेक्टर 3 मोड़ पर पहुंचा, स्प्लेंडर बाइक पर सवार दो बदमाशों ने अचानक झपटा मारकर उसका मोबाइल छीन लिया और तेजी से फरार हो गए।

Advertisement

पीड़ित युवक ने तुरंत अपने परिजनों को घटना की जानकारी दी। सूचना मिलते ही उसका भाई और चाचा मौके पर पहुंचे और सिटी थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई।

परिजनों के अनुसार, अपराधियों में से आगे बैठे युवक ने हेलमेट पहन रखा था, जबकि पीछे बैठे युवक ने गमछे से अपना चेहरा ढका हुआ था। बदमाशों ने इतनी निडरता से वारदात को अंजाम दिया कि स्थानीय लोगों में भय का माहौल बन गया है।

Advertisement

इस वारदात से एक बार फिर सुरक्षा व्यवस्था की पोल खुल गई है। थाना से कुछ ही दूरी पर हुई इस लूट की घटना ने पुलिस के गश्ती अभियान और सतर्कता पर सवालिया निशान लगा दिए हैं। पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज खंगालकर अपराधियों की तलाश में जुट गई है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *