• भवानीपुर जमीन विवाद : पांच फरार आरोपियों के घर चस्पा हुआ अदालत का आदेश।

• 31 मई तक पेश होने का निर्देश।

बुलेटिन इंडिया, संवाददाता।

चास (बोकारो)। भवानीपुर साइट स्थित जमीन विवाद मामले में फरार चल रहे पांच आरोपियों के खिलाफ चास (मु. ) थाना पुलिस ने सख्त कार्रवाई की है। अदालत के आदेश पर रविवार को पुलिस ने आरोपियों के घर पर इश्तिहार (नोटिस) चस्पा कर 31 मई तक न्यायालय में आत्मसमर्पण करने का निर्देश दिया। साथ ही सार्वजनिक रूप से डुगडुगी बजाकर इसकी घोषणा भी करवाई गई।

 

पुलिस द्वारा जिन आरोपियों के घर पर नोटिस चिपकाया गया है, उनमें माथुर चन्द्र महतो, बद्रीनाथ महतो, राजेंद्र महतो, रूपेश महतो और शंकर प्रसाद महतो शामिल हैं। सभी के खिलाफ फर्जी दस्तावेजों के आधार पर भूमि विक्रय करने के आरोप में मुकदमा दर्ज है। मामले में पूर्व में ही अदालत द्वारा इनके विरुद्ध गिरफ्तारी वारंट जारी किया जा चुका था, लेकिन सभी आरोपी लगातार फरार चल रहे थे।

 

पुलिस सूत्रों के अनुसार, अदालत ने साफ निर्देश दिया है कि अगर आरोपी निर्धारित समय-सीमा यानी 31 मई 2025 तक न्यायालय के समक्ष आत्मसमर्पण नहीं करते हैं, तो उनके खिलाफ कुर्की-जब्ती की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। रविवार को थाना पुलिस ने भवानीपुर साइट क्षेत्र में पहुंचकर डुगडुगी पिटवाई और घर-घर जाकर नोटिस चस्पा किया, ताकि आरोपियों को अंतिम चेतावनी दी जा सके।

Advertisement

गौरतलब है कि जमीन विवाद के इस प्रकरण में फर्जी कागजात तैयार कर करोड़ों रुपये मूल्य की भूमि का सौदा करने का गंभीर आरोप इन आरोपियों पर है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस और न्यायालय दोनों ने सख्त रुख अपनाया है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *