Bulletin India, Correspondent.

बोकारो। चास के आदर्श कॉलोनी, तेलीडीह स्थित NJM Play School में रविवार को बिजली उपभोक्ताओं की एक आकस्मिक बैठक आयोजित की गई। बैठक में बिजली विभाग की निष्क्रियता और मनमानी पर गहरी नाराज़गी जताई गई।

 

बैठक में वक्ताओं ने कहा कि पिछले छह महीनों से उपभोक्ताओं को बिजली बिल उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है। इसके बावजूद विभाग द्वारा बिना बिल दिए और बिना पूर्व सूचना या नोटिस के उपभोक्ताओं का कनेक्शन काटा जा रहा है। इसे मुद्रा मोचन का नया खेल बताया गया।

 

उदाहरण स्वरूप, 28 अगस्त को उपभोक्ता शिवनंदन भगत का बिजली कनेक्शन यह कहते हुए काट दिया गया कि उनके ऊपर एक लाख 38 हजार रुपये का बकाया है। उपभोक्ताओं ने इसे अनुचित ठहराते हुए कहा कि बिना बिल उपलब्ध कराए और बिना नोटिस जारी किए लाइन काटना सरासर गलत है।

बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि इस संबंध में बिजली विभाग को लिखित सूचना दी जाएगी। साथ ही चेतावनी दी गई कि यदि विभाग का कोई कर्मचारी उपभोक्ताओं का लाइन काटने आता है तो सामूहिक विरोध किया जाएगा। उपभोक्ताओं ने यह भी स्पष्ट किया कि कोई भी व्यक्ति स्मार्ट मीटर नहीं लगाएगा।

 

बैठक की अध्यक्षता डॉ. नागेश्वर महतो ने की। इस अवसर पर प्रमुख रूप से सूरज देव रजक, राज कुमार रजक, शिवनंदन भगत, शिवजनम राम, चंद्रमोली प्रसाद, जगतानंद प्रसाद, दीपक कुमार, राम देव प्रसाद, कामेश्वर सिंह, सुंदर लाल, मनोहर लाल और जनार्दन प्रसाद सहित कई लोग उपस्थित थे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *