चिरकुंडा में ईडी की बड़ी कार्रवाई: कोयला कारोबारी विनोद महतो हिरासत में, 21.50 लाख नकद व 14 जमीन के डीड बरामद

Bulletin India.

धनबाद/चिरकुंडा। अवैध कोयला कारोबार पर नकेल कसने के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने धनबाद जिले के चिरकुंडा में पहली बार बड़ी कार्रवाई की है। ED की विशेष टीम ने सोनारडंगाल स्थित कुख्यात कोयला कारोबारी विनोद महतो उर्फ साव जी के आवास पर छापेमारी कर उसे हिरासत में ले लिया। कार्रवाई के दौरान टीम ने उसके घर से अवैध कोयला व्यापार से जुड़े कई अहम दस्तावेज, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और भारी मात्रा में नकद बरामद किए।

सूत्रों के मुताबिक ED ने तलाशी के दौरान 21 लाख 50 हजार रुपये नकद, एक लैपटॉप, कई मोबाइल फोन, कोयला कारोबार से संबंधित दस्तावेज तथा 14 जमीन के डीड जब्त किए हैं, जिनकी बाजार कीमत करोड़ों रुपये बताई जा रही है। दस्तावेजों में हाल के वर्षों में की गई जमीन खरीद-बिक्री और विभिन्न संदिग्ध लेन-देन के कागजात भी शामिल हैं।

 

स्थानीय सूत्रों का कहना है कि विनोद महतो लंबे समय से अवैध कोयला कारोबार में सक्रिय था और क्षेत्र में चल रहे एक बड़े सिंडिकेट का संचालन करता था। बताया जाता है कि वह बंगाल में जाली कागजात तैयार करने के धंधे से भी जुड़ा हुआ था। दो वर्ष पहले तक विनोद के पिता गुपचुप बेचने का काम करते थे, लेकिन अवैध कोयला व्यापार से जुड़ने के बाद विनोद महतो ने कम समय में अपार संपत्ति अर्जित कर ली। तेजी से बढ़ती संपत्ति और संदिग्ध गतिविधियों के कारण वह जांच एजेंसियों की निगाह में आ गया था।

 

ED की इस कार्रवाई से चिरकुंडा और आसपास के इलाकों में हड़कंप मचा हुआ है। जांच एजेंसी अब बरामद दस्तावेजों और डिजिटल उपकरणों की फॉरेंसिक जांच करवाएगी, ताकि काले धन के स्रोत और सिंडिकेट के नेटवर्क का खुलासा किया जा सके।

 

सूत्रों के अनुसार आगामी दिनों में अवैध कोयला कारोबार से जुड़े अन्य स्थानों पर भी छापेमारी की संभावना जताई जा रही है। जिला प्रशासन और ED ने फिलहाल इस संबंध में आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है, लेकिन मामले को लेकर क्षेत्र में तेजी से राजनीतिक और प्रशासनिक हलचल बढ़ गई है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *