बुलेटिन इंडिया, बोकारो संवाददाता।
बोकारो। गुजरात और पंजाब विधानसभा उपचुनाव में आम आदमी पार्टी की प्रचंड जीत का जश्न मंगलवार को बोकारो में जोरशोर से मनाया गया। सेक्टर-12ए स्थित पार्टी कार्यालय में जिला और प्रदेश स्तरीय कार्यकर्ताओं ने एकत्र होकर जीत की खुशी जाहिर की और एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी।
इस अवसर पर आयोजित बैठक की अध्यक्षता निवर्तमान जिला संयोजक विधान चंद्र राय ने की, जबकि संचालन प्रदेश के वरीय नेता कुमार राकेश ने किया। बैठक में पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।
बैठक में वक्ताओं ने देशभर में आम आदमी पार्टी के बढ़ते प्रभाव पर चर्चा की और बोकारो जिले में संगठन को मजबूत बनाने की दिशा में विचार रखे। उन्होंने कहा कि गुजरात में भाजपा और पंजाब में कांग्रेस को हराकर आम लोगों ने ‘आप’ को बड़ा समर्थन दिया है। यह जीत पूरे देश में आम आदमी पार्टी के लिए एक सकारात्मक संदेश है और जनता अब ‘आप’ को तीसरे विकल्प के रूप में देख रही है।
वक्ताओं ने कहा कि आगामी बिहार सहित अन्य राज्यों के विधानसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी को इसका लाभ मिलेगा। स्थानीय स्तर पर विशेषकर चास नगर निगम क्षेत्र में संगठन को मजबूत करने की रणनीति पर जोर दिया गया।

कार्यक्रम में वरीय नेता मो. मेहबूब आलम, बैजनाथ गोराई, अरविंद विकास, गुलाम रसूल, उत्तम सिंह चौधरी, अशोक कुमार, सतीश चंद्र गुप्ता, राहुल कुमार, केएपी वर्मा, आनंद मंडल, गयासुद्दीन अंसारी, श्रीभगवान सिंह कुशवाहा सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।