बुलेटिन इंडिया।

चाईबासा से सिद्धार्थ पाण्डेय की खबर।

चाईबासा। गुवा रेलवे मार्केट स्थित पोस्ट ऑफिस में करीब दो करोड़ रुपये के गबन का मामला सामने आया है। खाता धारकों के आरोपों के बाद यह सनसनीखेज खुलासा हुआ है। आरोप है कि पूर्व पोस्ट मास्टर विकास चंद्र कुलिया ने बड़ी चालाकी से दर्जनों खाताधारकों के साथ धोखाधड़ी की है।

 

जानकारी के अनुसार, शनिवार को 35 खाता धारक जब अपनी जमा राशि की निकासी के लिए गुवा पोस्ट ऑफिस पहुंचे, तो उन्हें हैरानी का सामना करना पड़ा। जांच में पता चला कि जिन खातों का उल्लेख वे कर रहे थे, वे पोस्ट ऑफिस के ऑनलाइन सिस्टम पर दर्ज ही नहीं हैं। कई मामलों में खाता धारकों को फिक्स्ड डिपॉजिट की डुप्लीकेट पासबुक थमाई गई थी, जो फर्जी निकली।

वर्तमान पोस्ट मास्टर विवेक आनंद ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पूर्व पोस्ट मास्टर विकास कुलिया के कार्यकाल के दौरान यह गबन हुआ है। उन्होंने कहा कि खाताधारकों से निकासी फॉर्म पर हस्ताक्षर करा लिए जाते थे और बाद में वास्तविक निकासी राशि में हेराफेरी कर ली जाती थी। उदाहरण के तौर पर, खाताधारक अगर ₹10,000 निकालने का आवेदन करते थे, तो फॉर्म में ₹1 लाख भरकर निकासी कर ली जाती थी।

फिलहाल 35 खाताधारकों की शिकायतों की जांच में लगभग ₹90 लाख रुपये की गबन की पुष्टि हुई है। अनुमान है कि अन्य खाताधारकों की शिकायतों के बाद यह राशि बढ़कर लगभग ₹2 करोड़ तक पहुंच सकती है।

मामले की गंभीरता को देखते हुए डाक विभाग ने जांच शुरू कर दी है। उधर, आरोपी पूर्व पोस्ट मास्टर विकास चंद्र कुलिया का तबादला गुवा से चिरिया पोस्ट ऑफिस में किया गया था, लेकिन उन्होंने अब तक नई जगह पर कार्यभार ग्रहण नहीं किया है। फिलहाल वे फरार बताए जा रहे हैं।

 

डाक विभाग और संबंधित प्रशासनिक अधिकारी मामले की गहन छानबीन में जुटे हैं। पीड़ित खाता धारक न्याय की मांग कर रहे हैं और दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग उठ रही है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *