Bulletin India. Bokaro.
बहुजन समाज पार्टी बोकारो जिला यूनिट एवं बहुजन समाज पार्टी के समर्थकों के द्वारा केंद्र कमेटी एवं प्रदेश कमेटी की ओर से बोकारो विधानसभा का प्रत्याशी राजेश महतो का स्वागत किया।
बताते चलें कि विधानसभा सभा प्रत्याशी राजेश महतो पूर्व मंत्री अकलू राम महतो के पुत्र हैं। बसपा कार्यकर्ताओं की ओर से बोकारो विधानसभा का प्रत्याशी घोषित किए जाने पर सेक्टर 4/D रविदास आश्रम में राजेश महतो को माला पहनाकर स्वागत किया गया।
इस मौके पर बोकारो जिला अध्यक्ष हरेन्द्र कुमार दास, प्रदेश सचिव देवानंद राम, बिनोद दास, सुनील कुमार रैना, सपन कुमार दास, एन के महतो, रोहित सिंह, फनीफुषण गोप, बीरेंद्र गोप आदि उपस्थित थे।