• स्वच्छ, सुरक्षित एवं सुव्यवस्थित हटिया के निर्माण की दिशा में उठाया गया कदम

बुलेटिन इंडिया, डेस्क।

बोकारो। सेक्टर-5 स्थित हटिया के संचालन को अधिक स्वच्छ, सुरक्षित और सुव्यवस्थित बनाने की दिशा में BSL प्रबंधन ने एक अहम पहल करते हुए, इसकी जिम्मेदारी स्थानीय विस्थापित वर्ग की एजेंसी मेसर्स सोनी इंटरप्राइजेज को सौंप दी है। इस नई व्यवस्था का विधिवत शुभारंभ शुक्रवार को बीएसएल के मुख्य महाप्रबंधक (नगर सेवा) कुंदन कुमार ने किया।

इस अवसर पर बीएसएल के वरीय अधिकारी, सेक्टर-5 हटिया के दुकानदार, आम नागरिक और मेसर्स सोनी इंटरप्राइजेज के प्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।

 

मुख्य महाप्रबंधक (नगर सेवा) श्री कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि इस नई व्यवस्था का उद्देश्य हटिया परिसर को स्वच्छ, हाईजीनिक और सुव्यवस्थित बनाना है जिससे दुकानदारों एवं खरीदारों – दोनों को लाभ होगा। उन्होंने सभी दुकानदारों से इस व्यवस्था को सफल बनाने में सहयोग की अपील की।

Advertisement

महाप्रबंधक (नगर प्रशासन) ए. के. सिंह ने बताया कि मेसर्स सोनी इंटरप्राइजेज का चयन पारदर्शी टेंडर प्रक्रिया के माध्यम से किया गया है। उन्होंने आगे बताया कि दुकानदारों को 3 मीटर × 3 मीटर के स्थान के लिए 40 रुपये प्रतिदिन या 3 मीटर × 2 मीटर के स्थान के लिए 30 रुपये प्रतिदिन शुल्क देना होगा। वहीं ठेला संचालकों को 20 रुपये प्रतिदिन की दर से स्थान उपलब्ध कराया जाएगा।

 

इसके बदले में एजेंसी को हटिया की साफ-सफाई, संचालन व्यवस्था तथा अन्य आवश्यक मूलभूत सुविधाएं दुकानदारों को प्रदान करनी होंगी। साथ ही, दुकानदारों को अस्थाई रूप से विद्युत कनेक्शन भी दिया जाएगा, जिसका भुगतान अलग से करना होगा। एजेंसी यह भी सुनिश्चित करेगी कि हटिया परिसर में किसी भी प्रकार का अवैध निर्माण या अतिक्रमण न हो।

 

कुंदन कुमार ने यह भी बताया कि शीघ्र ही सेक्टर-5 हटिया और सिटी सेंटर क्षेत्र में वाहन पार्किंग के लिए नई व्यवस्था लागू की जाएगी, जिससे अव्यवस्थित पार्किंग की समस्या का समाधान हो सकेगा।

 

अंत में सभी उपस्थित जनों से यह अपील की गई कि वे इस सकारात्मक प्रयास में सक्रिय भागीदारी निभाएं ताकि सेक्टर-5 हटिया को एक मॉडल हटिया के रूप में विकसित किया जा सके। यह पहल न केवल बाजार क्षेत्र के विकास की दिशा में एक प्रभावी कदम है, बल्कि स्मार्ट बोकारो की परिकल्पना को साकार करने में भी सहायक सिद्ध होगी।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *