मस्जिद निर्माण एवं मोमिन कालेज के लिए BSL आवंटित करेगी जमीन : अध्यक्ष

BULLETIN INDIA DESK ::
  • मस्जिद निर्माण एवं मोमिन कालेज के लिए बीएसएल आवंटित करेगी जमीन : अध्यक्ष
    Advertisement
    Advertisement
    Advertisement
  • झारखण्ड राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष हिदायतुल्लाह खान (मंत्री दर्जा) ने बोकारो परिसदन में BSL प्रबंधन के साथ की बैठक
  • झारखंड राज्य अल्पसंख्यक आयोग आबादी के अनुरूप विकास में सहभागिता दिलाने को है प्रयासरत, आयोग ने राज्य के 20 जिलों में किया है समीक्षा, पदाधिकारियों को दिया गया है जरूरी दिशा – निर्देश

बोकारो, डेस्क।

बोकारो स्टील प्रबंधन (BSL) सेक्टर 12 में मस्जिद निर्माण को लेकर जल्द हीं दूसरी भूमि चिन्हित कर आवंटित करेगी। साथ हीं, मोमिन कालेज निर्माण को लेकर भी प्रबंधन भूमि चिन्हित कर आवंटित करेगी। इन दोनों कार्यों को प्राथमिकता के तहत BSL प्रबंधन ने सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया है।

उक्त बातें झारखण्ड राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष हिदायतुल्लाह खान (मंत्री दर्जा) ने कहीं। वे रविवार को बोकारो परिसदन में आहूत संवाददाता सम्मेलन में संवाददाताओं को संबोधित कर रहें थे। बता दें कि झारखण्ड राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष जिले में अपने दो दिवसीय यात्रा के दौरान बोकारो पहुंचें थे।

झारखण्ड राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष ने कहा कि इन दोनों बिंदुओं पर BSL प्रबंधन से उनकी वार्ता हुई है। उन्होंने कहा कि सेक्टर 12 अंतर्गत मस्जिद निर्माण एवं मोमिन कालेज के लिए BSL प्रबंधन ने पूर्व में भूमि आवंटित किया था। लेकिन, किसी कारणवश निर्माण उस समय शुरू नहीं हुआ। बाद में, आवंटित भूमि पर राष्ट्रीय राज मार्ग एवं अन्य सरकारी कार्यों में इस्तेमाल हो गया। स्थानीय लोगों ने पुनः अन्यत्र भूमि आवंटित करने की मांग रखी थी। जिस पर वार्ता किया गया, BSL प्रबंधन ने सकारात्मक पहल की बात कहीं है।

संवाददाताओं को संबोधित करते हुए झारखण्ड राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष ने कहा कि आयोग अल्पसंख्यकों की आबादी के अनुरूप उन्हें केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिलें इसे सुनिश्चित किया जा रहा है। आयोग ने अब तक सूबे के 20 जिलों में पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर अल्पसंख्यकों को मिल रहें योजनाओं के लाभ की जानकारी ली है और संबंधित पदाधिकारियों को जरूरी दिशा – निर्देश दिया है।

वहीं, एक मरीज को असाध्य बीमारी के इलाज के लिए सरकारी सहायता मुहैया कराने से संबंधित सिविल सर्जन डॉ ए.बी. प्रसाद को जरूरी दिशा-निर्देश दिया।

मौके पर बीएसएल के सीजीएम टीएस कुंदन कुमार, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा पियूष आदि मौजूद थे।

Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »