8 नामजद व 40 अज्ञात लोगों को बताया आरोपी
बुलेटिन इंडिया।
बेरमो से अलका मिश्रा की खबर ✒️
बोकारो। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी जरीडीह बाजार शाखा के सचिव प्रद्युम्न सोनी ने ऊपर बाजार स्थित अपने आवास में शनिवार की रात्रि 35 से 40 लोगों द्वारा घुसकर मारपीट करने और परिजनों को प्रताड़ित करने तथा लूटपाट करने का आरोप लगाया और गांधीनगर थाने में आवेदन भी दिया जिसमें 8 नामजद के अलावे 40 अज्ञात लोगों पर आरोप लगाया है।

नामजद आरोपियों के नाम हैं :-
विकास साव उर्फ अप्पु साव,संतोष साव उर्फ पप्पू साव,विशाल कुमार वर्णवाल उर्फ चंदन,आनन्द गुप्ता,मिलन गुप्ता,पंकज सोनी,प्रवीण श्रीवास्तव,आशीष साव व अन्य अज्ञात।
आवेदन में उन्होंने लिखा है कि उनका एक छोटा-मोटा व्यवसाय है जिससे वो अपने परिजनों का भरण पोषण करते हैं साथ हीं वे सामाजिक गतिविधियों में भी रुचि रखते हैं। उन्होंने बताया कि शनिवार की रात्रि में वो अपने परिवार वालों के साथ घर के अंदर बैठे थे इसी बीच 35 से 40 की संख्या में आरोपी ने उनके घर के दरवाजे को धक्का देकर तोड़ दिया और घातक हथियार के साथ घर में जबरन घुस कर परिजनों के साथ अभद्र व्यवहार,गाली गलौज और मारपीट किया।साथ ही,घर में तोड़फोड़ भी किया। उनके इस जानलेवा हमले से वो लोग भयभीत हो गए। उन्होंने इसकी जानकारी स्थानीय थाना को दी। गाँधीनगर थाना प्रभारी द्वारा इसे गंभीरता से लेते हुए मामले को कांड संख्या 63/2025 बीएनएस के अंतर्गत धारा191(2)/191(3)/190/127(1)/115(2)/333/305(A)/74/324(4)/352/351(2) के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।
बहरहाल, यह सर्वविदित है कि बेरमो कोयलांचल में ऑनलाइन सट्टेबाजों का एक गिरोह काफी अर्से से सक्रिय है। सूत्र बताते हैं कि इस गिरोह के तार सिर्फ देश भर में ही नहीं बल्कि विदेशों से भी जुड़े हैं।
कोयलांचल के सट्टेबाजों का सफर बोकारो से बैंकॉक तक
#ऑनलाईन सट्टेबाजी से मालामाल हो रहे कोयलांचल के बेरोजगार युवा
जी हाँ..कल तक बेरमो कोयलांचल के गलियों में धूल फाकनें वाले आज अवैध ऑनलाइन सट्टे से करोड़ों में खेल रहे।कल तक फाँकाकसी में जीनेवाले आज फाईवस्टार होटलों में बैठकर इस ऑनलाईन ठगी के धंधों का संचालन कर रहे।
विगत दिनों राँची के एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा के निर्देश पर राँची पुलिस ने भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के तीसरे दिन छापेमारी कर 7 लोगों को गिरफ्तार किया था। ऑनलाइन सट्टेबाजी से जुड़े ये सभी लोग बोकारो और धनबाद के रहने वाले हैं। एसएसपी ने 25 फरवरी को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके इस बात की जानकारी भी दी थी।
इस छापेमारी में पुलिस को भारी संख्या में मोबाईल फोन के सिम, एटीएम कार्ड, पासबुक एवं अन्य संदेहास्पद सामान के साथ-साथ 11,53,500 रुपए भी मिले। गिरफ्तार किये गये अपराधकर्मियों के नाम प्रिंस कुमार, रोहित रजक, सुरेश कुमार हांसदा, विक्की कुमार, काजल अड्डी, सौरभ कुमार गुप्ता और शुभम भाटिया हैं। इनमें से एक धनबाद का और बाकी 6 बोकारो जिला के रहने वाले हैं।
इन सट्टेबाजों के कनेक्शन हैं जुड़े देश के नामी मेट्रोपोलिटन शहरों के सट्टेबाज माफियाओं से
यहाँ ध्यान देने योग्य बात है कि इन गिरफ्तार सात अपराधियों में छह बोकारो जिला के बेरमो थाना क्षेत्र अंतर्गत गाँधीनगर ओपी में पड़नेवाले जरीडीह बस्ती के हैं। यहाँ दिलचस्प बात यह है कि इस अवैध सट्टेबाजी के मास्टरमाइंड शेष चार अभी भी पुलिस की गिरफ्त से काफी दूर है। ध्यानयोग्य बात है कि उपर लिखित गुंड़ई व मारपीट के नामजद आरोपियों में ये चारो मास्टरमाइंड आरोपियों का नाम भी है। सुत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार राँची में गिरफ्तार सातो युवा इन्हीं मास्टरमाइंड के मातहत काम करते हैं। जब उनकी गिरफ्तारी हुई थी उस समय ये चारो सट्टेबाज बैंकॉक सिटी में तफरीह कर रहें थे और वहीं से अपने इस अवैध धंधे के लिए सुरक्षित जमीन तलाश रहें थे। प्राप्त जानकारी के अनुसार इन चारो युवकों के तार देश के बड़े-बड़े शहरों मसलन कोलकाता, दिल्ली, मुंबई और चेन्नई आदि नामी शहरों के सट्टेबाज माफियाओं से जुड़े हैं।विगत पांच वर्षो से इस ऑनलाइन अवैध सट्टेबाजी के जरिए इन्होंने करोड़ों रूपये की संपति अर्जित की है जिसकी झलक थार और फार्च्यूनर जैसी मँहगी गाड़ियों के रुप में इनके पास दिखती है।दर्ज प्राथमिकी में इनकी गाड़ियों के नंबर का भी उल्लेख है।
बहरहाल, इस अवैध सट्टेबाजी के मास्टरमाइंड अब तक तो पुलिस की पहूँच से काफी दूर रहे लेकिन इसबार उनकी गुंड़ई पुलिस रजिस्टर में दर्ज हो चुकी है।
यहाँ गंभीर प्रश्न यह है कि अचानक अर्जित इनके तमाम चल-अचल संपत्ति पर आयकर वालों, ईडी व तमाम जाँच एजेंसियों की नजर अबतक क्यों नहीं पड़ी? साथ ही, स्वघोषित तत्पर प्रशासनिक व्यवस्था की मौजूदगी में भी ये बेखौफ होकर अपना अवैध धंधा कैसे संचालित करते हैं? प्राप्त सूत्रों के अनुसार इन्हें कुछ सफेदपोशों व प्रशासन के कुछ दलालों का भी संरक्षण प्राप्त है।
बेरमो कोयलांचल के ऑनलाइन सट्टेबाजों की विशेष जानकारी अगले भाग में….!