बुलेटिन इंडिया, संवाददाता।
बोकारो। झारखंड बास्केटबॉल संघ द्वारा आयोजित प्रथम अंडर-23 झारखंड बास्केटबॉल चैंपियनशिप के लिए बोकारो जिला बास्केटबॉल संघ की पुरुष और महिला टीमों का चयन ट्रायल 5 और 6 फरवरी को आयोजित किया जाएगा। यह ट्रायल बोकारो के सेक्टर-12 बास्केटबॉल कोर्ट में संध्या 4 बजे से होगा।
बोकारो जिला बास्केटबॉल संघ के अध्यक्ष सत्येंद्र नारायण सिंह और सचिव मोहम्मद हारुन अंसारी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस चैंपियनशिप का आयोजन 20 से 22 फरवरी तक सेक्टर-12 क्लब में किया जाएगा। प्रतियोगिता में झारखंड की सभी टीमें भाग लेंगी, और इसी दौरान झारखंड की अंडर-23 पुरुष एवं महिला टीम का भी चयन किया जाएगा। चयनित टीम राष्ट्रीय अंडर-23 बास्केटबॉल प्रतियोगिता में झारखंड का प्रतिनिधित्व करेगी।
चयन प्रक्रिया के लिए खिलाड़ियों को आधार कार्ड लाना अनिवार्य होगा। चयनकर्ता के रूप में किंकर कृष्णा, रवि रंजन, मुदस्सर खान, बाल्मीकि पाठक, अनिल कुमार, मोहम्मद सलीम खान, उपेंद्र श्रीवास्तव, रमेश कुमार और संता मिश्रा खिलाड़ियों का मूल्यांकन करेंगे। चयनित खिलाड़ियों के लिए प्रशिक्षण शिविर जनवृत-12 के बास्केटबॉल कोर्ट में आयोजित किया जाएगा।