• बीएसएल द्वारा 14 दिसंबर से शुरू होगा “हैप्पी स्ट्रीट” कार्यक्रम
• एक्टिव बोकारो, हेल्दी बोकारो थीम के साथ तैयारियां पूरी
Bulletin India.
बोकारो। बोकारो स्टील प्लांट (BSL) के तत्वावधान में शहर में लगातार दूसरी बार “Happy street” का आयोजन होने जा रहा है। आगामी 14 दिसंबर को सुबह 7:30 बजे इसका औपचारिक शुभारम्भ किया जाएगा। उदघाटन कार्यक्रम में बीएसएल के वरीय अधिकारियों समेत कई गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति रहेगी। सफल आयोजन को लेकर बीएसएल द्वारा सभी तैयारियाँ युद्धस्तर पर की जा रही हैं।
“एक्टिव बोकारो, हेल्दी बोकारो” की थीम पर आधारित इस आयोजन में शहर के विभिन्न विद्यालयों, शिक्षण संस्थानों, बोकारो महिला समिति, संगीत कला अकादमी, सीआरपीएफ, सीआईएसएफ, रोटरी क्लब, लायंस क्लब, रोटरी क्लब ऑफ मिड टाउन कपल्स, पोस्टल फिलाटेली ग्रुप, एक्स सर्विसमैन एसोसिएशन सहित अनेक सामाजिक संगठनों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की गई है। कार्यक्रम में आम नागरिक भी शामिल होकर स्वस्थ और सक्रिय जीवनशैली की दिशा में कदम बढ़ा सकेंगे।
Happy street के दौरान सांस्कृतिक, खेल तथा फिटनेस गतिविधियों से जुड़े विशेषज्ञ अपने प्रदर्शन के माध्यम से लोगों को प्रेरित करेंगे। इसके तहत योग, ज़ुम्बा, नृत्य, खेलकूद, कला-संस्कृति एवं अन्य मनोरंजक गतिविधियाँ आयोजित की जाएंगी।
कार्यक्रम के संचालन के लिए 14 दिसंबर और उसके बाद लगातार तीन रविवार को गांधी चौक से बोकारो मॉल मोड़ तक दोनों तरफ की लेन को सुबह 7 बजे से 10 बजे तक यातायात के लिए अस्थायी रूप से बंद रखा जाएगा। इस दौरान बोकारोवासी खुले वातावरण में स्वास्थ्यवर्धक एवं मनोरंजक गतिविधियों का आनंद ले सकेंगे।
प्रेस वार्ता में नगर प्रशासन के सीजीएम कुंदन कुमार, संचार प्रमुख मणिकांत धान, महाप्रबंधक (वित्त) कृष्ण चंद, महाप्रबंधक (सीईडी) ए के अविनाश, महाप्रबंधक (विद्युत अनुरक्षण) राजुल हरकरनी, महाप्रबंधक (संपर्क एवं प्रशासन) सीआरके सुधांश, एजीएम (जन संपर्क) डी के सिंह तथा वरीय प्रबंधक (जन संपर्क) अभिनव शंकर उपस्थित थे।
