बुलेटिन इंडिया, संवाददाता।
बोकारो। बोकारो पुलिस भले ही अपराधियों को पकड़ने के बाद अपनी पीठ थपथपाती हो, लेकिन सच्चाई तो यह है कि बोकारो के अपराधियों में पुलिसिया खौफ शुन्य के बराबर है। तभी तो अपराधी जिला उपायुक्त से लेकर पुलिस जवान को भी नहीं छोड़ रहे हैं। शहर में हो रहे ऐसे वारदातों से आम जनता व व्यापारी वर्ग के बीच पुलिस सुरक्षा को लेकर चर्चा का विषय बना हुआ है। ताजा घटनाएं सेक्टर 12 थाना क्षेत्र में घटित हुईं, जिनमें महिला पुलिसकर्मियों को ही अपराधियों का शिकार बनाया गया।

पहली घटना में, पुलिस लाइन के पास तीन बाइक सवार झपटमारों ने महिला सिपाही की सोने की चेन छीन ली। महिला सिपाही सुभद्रा कुमारी अपनी पड़ोसी बेला सोरेन के साथ पैदल घर लौट रही थीं, तभी बदमाशों ने उन्हें घेर लिया और झपटकर उनकी 16 ग्राम सोने की चेन छीन ली। घटना के बाद पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

सुभद्रा कुमारी, जो सेक्टर 12बी के आवास संख्या 1156 में रहती हैं, अपनी वर्दी फेमस टेलर से सिलवाने आई थीं। घटना के समय वे पुलिस लाइन की चारदीवारी के पास पहुंची थीं, जहां तीन बाइक सवार बदमाशों ने उन्हें घेर लिया और चेन छीनकर भाग गए। शोर मचाने के बावजूद अपराधी आराम से पुलिस लाइन की ओर फरार हो गए।

दूसरी घटना महिला हवलदार इंद्रजीत कौर के घर पर हुई, जहां शादी के आयोजन के दौरान उनकी बुलेट मोटरसाइकिल चोरी हो गई। इंद्रजीत कौर के बेटे की शादी समारोह के दौरान उनकी बुलेट (JH 09AV-0656) घर के बाहर खड़ी थी, जिसे चोरों ने चोरी कर लिया। इस घटना के दौरान परिवार शादी की तैयारियों में व्यस्त था, और चोरों ने इसका फायदा उठाया।

दोनों घटनाओं के बाद पुलिस ने अज्ञात अपराधियों और चोरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इन घटनाओं ने बोकारो में पुलिस सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं, और आम जनता और व्यापारी वर्ग में चर्चा का विषय बन गया है।