• बेउर जेल में बंद अपराधी अविनाश श्रीवास्तव निकला मास्टरमाइंड
•1.5 करोड़ की लूट में मात्र सात लाख के जेवरात बरामद
बुलेटिन इंडिया, बोकारो संवाददाता।
बोकारो। चास थाना क्षेत्र अंतर्गत बाईपास रोड स्थित आस्था ज्वेलर्स में हुए 1.5 करोड़ रुपये के सनसनीखेज लूटकांड का बोकारो पुलिस ने महज 48 घंटे के भीतर खुलासा करते हुए छह कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई को एक बड़ी सफलता मानी जा रही है, हालांकि लूटे गए 1.5 करोड़ रुपए के जेवरात में से केवल सात लाख रुपये मूल्य का ही जेवर बरामद किया जा सका है।
घटना बीते सोमवार 23 जून शाम करीब छह बजे की है, जब चार हथियारबंद अपराधियों ने गन प्वाइंट पर आस्था ज्वेलर्स में धावा बोलकर तकरीबन 1.5 करोड़ रुपये के सोने-चांदी के जेवरात लूट लिए थे और फरार हो गए थे। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी हरविंदर सिंह ने विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया, जिसमें चास थाना प्रभारी के नेतृत्व में टीम ने काम किया।
⇒ सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर मिली सफलता
पुलिस टीम ने घटनास्थल और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की गहन जांच के साथ तकनीकी साक्ष्यों का विश्लेषण किया। इसके आधार पर अपराधियों की पहचान कर ली गई। तत्पश्चात पटना एसटीएफ और बिहार के आलमगंज थाना पुलिस की मदद से पटना के महावीर घाट और भद्राघाट इलाके में छापेमारी कर सभी छह अपराधियों को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अपराधियों में शामिल हैं :–
1. रौशन सिंह
2. राहुल पटेल उर्फ डायमंड
3. नीतेश कुमार
4. आदित्य राज
5. प्रिंस कुमार सुमन
6. मुसाफिर हवारी
ये सभी आरोपी बिहार के विभिन्न जिलों के निवासी हैं और इनका आपराधिक इतिहास पहले से ही कई थानों में दर्ज है।
बरामदगी और खुलासे
गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने अपराधियों के पास से 23 अंगूठी, 6 हार, 1 ब्रेसलेट, ₹13,820 नकद, एक डिज़ायर कार (BR31AH-2579), चोरी की एक मोटरसाइकिल (JH01FD-1892) और चार मोबाइल फोन बरामद किए हैं।
पुलिस पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा हुआ कि इस पूरे लूटकांड की साजिश बेउर जेल (पटना) में बंद कुख्यात अपराधी अविनाश श्रीवास्तव ने रची थी। यह योजना 12-13 जून को बनी थी और लूट से पूर्व अपराधियों ने दुकान की रेकी के लिए पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिले स्थित एक होटल में डेरा डाला था। लूट की घटना में डिज़ायर कार के साथ-साथ दो मोटरसाइकिलों का इस्तेमाल किया गया था।
अन्य मामलों में भी शामिल
गिरफ्तार अपराधी प्रिंस सुमन ने पूछताछ में यह भी स्वीकार किया है कि वह अपने तीन साथियों के साथ 19 जून को पेटरवार में हुई शराब दुकान लूटकांड में भी शामिल था।
पुलिस की सतर्कता से मिली बड़ी सफलता
बोकारो पुलिस और पटना एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई से महज दो दिन में इस बड़े लूटकांड का खुलासा हो गया। हालांकि अधिकांश जेवरात अब भी बरामद नहीं हो पाए हैं, फिर भी अपराधियों की गिरफ्तारी को पुलिस ने बड़ी उपलब्धि बताया है।
एसपी हरविंदर सिंह ने कहा कि मामले में आगे की पूछताछ और बरामदगी की कार्रवाई जारी है। पुलिस टीम की तत्परता और समन्वय से ही इस चुनौतीपूर्ण केस को इतने कम समय में सुलझाया जा सका।