Bulletin India, Correspondent.
बोकारो। बोकारो जिले के पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र से मारुति स्विफ्ट कार लूट मामले का पुलिस ने मात्र दो दिनों में उद्भेदन कर लिया है। पुलिस ने गिरिडीह से लूटी गई वाहन के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
प्रेस वार्ता के माध्यम से जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक हरविंदर सिंह ने बताया कि 26 सितंबर की शाम पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र तलगड़िया बांधगोड़ा साइट निवासी बिट्टू कुमार को उनकी कार खरीदने के नाम पर फोन कर तलगड़िया मोड़ फोरलेन पर बुलाया गया था। वहां धोखे से उनकी मारुति स्विफ्ट (संख्या – JH 02U9899) लेकर आरोपी फरार हो गए।
पीड़ित द्वारा अगले दिन 27 सितंबर को चीरा चास थाना में कांड संख्या 123/2025 दर्ज कराया गया। मामले के त्वरित उद्भेदन के लिए चास एसडीपीओ प्रवीण कुमार सिंह के नेतृत्व में विशेष जांच टीम गठित की गई।
छानबीन के क्रम में पीरटाड़, गिरिडीह से नीतीश कुमार को लूटी गई मारुति कार के साथ पकड़ा गया। वहीं परवेश मांझी को लूट में प्रयुक्त स्कॉर्पियो वाहन के साथ डुमरी, गिरिडीह से गिरफ्तार किया गया। दोनों आरोपी बिहार के जमुई जिला अंतर्गत चंद्रदीप थाना के रहने वाले बताए जा रहे हैं।
इस पूरे अभियान में चीरा चास थाना प्रभारी चंदन कुमार दुबे, पिंड्राजोरा थाना प्रभारी अभिषेक रंजन, चास (मु.) थाना प्रभारी प्रकाश मंडल सहित अन्य पुलिस अधिकारियों का विशेष योगदान रहा।