• रणजीत गिरि ने की अधिक भागीदारी की अपील

बुलेटिन इंडिया, संवाददाता।

बोकारो। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आगामी शनिवार, 3 मई 2025 को रांची स्थित खेलगांव में अधिवक्ता स्वास्थ्य बीमा योजना के डिजिटल कार्ड का वितरण करेंगे। इस ऐतिहासिक अवसर पर राज्यभर के अधिवक्ता शामिल होंगे, जिसमें बोकारो जिला से लगभग 250 अधिवक्ताओं के भाग लेने की संभावना है।

इंडियन एसोसिएशन ऑफ लॉयर्स ने अधिवक्ताओं से अपील की है कि वे इस राज्यव्यापी कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में भाग लें। एसोसिएशन के नेशनल काउंसिल सदस्य अधिवक्ता रणजीत गिरि ने कहा कि “यह अधिवक्ताओं के सम्मान और कल्याण के लिए मुख्यमंत्री द्वारा उठाया गया महत्वपूर्ण कदम है। मेरा व्यक्तिगत आग्रह है कि सभी अधिवक्ता इस आयोजन में उपस्थित होकर अपनी एकजुटता और गरिमा का प्रदर्शन करें।”

 

उन्होंने बताया कि बोकारो से रांची जाने के लिए अधिवक्ताओं के लिए एसी बसों की व्यवस्था की गई है, जिससे उन्हें यात्रा में किसी प्रकार की असुविधा न हो। गिरि ने मुख्यमंत्री के इस निर्णय का स्वागत करते हुए झारखंड में ‘एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट’ लागू करने की भी मांग की ताकि अधिवक्ता निर्भय वातावरण में अपने न्यायिक कार्य कर सकें।

Advertisement

इस कार्यक्रम की जानकारी और अधिक अधिवक्ताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से बोकारो में जन जागरण अभियान भी चलाया गया। जिसमें अधिवक्ता अतुल कुमार, रंजन कुमार मिश्रा, फटीक चंद्र सिंह, कमल कुमार सिन्हा, इंद्रनील चटर्जी, विष्णु चरण महाराज, नरेश महतो, संजय कुमार प्रसाद, राणा प्रताप शर्मा, निखिल कुमार दे, शंकर दे, हसनैन आलम, संजीत कुमार सिंह, वंशिका सहाय, प्रीति श्रीवास्तव, राज श्री, रीना कुमारी, सुमन वर्मा, दीप्ति सिंह, दीपिका सिंह, विजेता डेनियल, बबीता कुमारी, अंकित कुमार ओझा, ओम प्रकाश लाल, विजय कुमार और विकास प्रजापति समेत सैकड़ों अधिवक्ता शामिल हुए।

 

कार्यक्रम को लेकर अधिवक्ताओं में उत्साह है और बड़ी संख्या में रांची पहुंचने की तैयारी की जा रही है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *