बुलेटिन इंडिया, संवाददाता।
बोकारो। जिले के चंदनकियारी प्रखंड अंतर्गत बरमसिया ओपी क्षेत्र के गहमरिया गांव में सोमवार को एक ही परिवार की चार महिलाओं की तालाब में डूबने से मौत हो गई। मृतकों में मां, उनकी दो बेटियां और घर में काम करने वाली एक किशोरी शामिल हैं। यह हादसा तब हुआ जब एक बच्ची को बचाने के क्रम में बाकी तीनों भी तालाब में डूब गईं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतक परिवार बोकारो जिला परिषद कार्यालय में कार्यरत लिपिक (क्लर्क) दिनेश दास का है। गर्मी की छुट्टियों के दौरान दिनेश दास की पत्नी शांति देवी (38) अपनी दो बेटियों साक्षी (15) व देवनी (9) और 50 वर्षीया घरेलू सहायिका के साथ चंदनकियारी के गहमरिया गांव स्थित मायके गई थीं। मंगलवार को वे सभी गांव के हीं एक तालाब में स्नान के लिए गई थीं।

नहाने के क्रम में दिनेश दास की सबसे छोटी बेटी देवनी गहरे पानी में चली गई और डूबने लगी। उसे बचाने के प्रयास में उसकी बड़ी बहन, मां और घरेलू सहायिका भी तालाब में उतर गईं। दुर्भाग्यवश, चारों की एक के बाद एक डूबने से मौत हो गई।

ग्रामीणों ने तत्काल प्रयास कर चारों को बाहर निकाला और पश्चिम बंगाल के निकटवर्ती पुरुलिया जिले के एक अस्पताल ले गए, लेकिन वहां डॉक्टरों ने सभी को मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंची। चारों शवों को बरमसिया ओपी लाया गया, जहां से उन्हें चास अनुमंडलीय अस्पताल भेजा गया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए।

इस हृदयविदारक घटना से गांव और बोकारो जिला में शोक की लहर है। परिजन और जानने वाले गहरे सदमे में हैं। प्रशासन ने इस दुखद घटना की पुष्टि करते हुए परिवार को हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया है।