Bulletin India, Correspondent.

बोकारो/रामगढ़। जिले में भ्रष्टाचार और अवैध धन के खेल का बड़ा खुलासा हुआ है। बोकारो जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट (डीएमएफटी) विभाग में तैनात लेखा लिपिक राजेश पांडे को गोला पुलिस ने भारी नकदी के साथ पकड़ा है। जानकारी के अनुसार, मंगलवार देर शाम वाहन जांच के दौरान पुलिस ने एक लग्जरी कार को रोका, जिसमें 51 लाख रुपये नकद बरामद हुए।

 

पुलिस ने बताया कि यह रकम कार्टून में भरकर बोकारो से रामगढ़ ले जाई जा रही थी। वाहन में राजेश पांडे के साथ एक ठेकेदार भी मौजूद था, जो वाल पेंटिंग का काम करता है। जब्त की गई रकम मुख्य रूप से 500 रुपये के नोटों में थी।

गिरफ्तारी के बाद नकदी को गोला थाने लाया गया और नोट गिनने की मशीन से पूरे 51 लाख रुपये की गिनती की गई। इसके बाद रकम को आयकर विभाग के हवाले कर दिया गया है।

इस पूरे मामले पर बोकारो के उपायुक्त अजय नाथ झा ने कहा, “रकम किसकी है, इसकी जांच की जा रही है। मामले में सख्त कार्रवाई होगी और प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।”

फिलहाल, पुलिस ने राजेश पांडे को नोटिस जारी किया है और उससे पूछताछ की तैयारी चल रही है।

 

यह घटना कई सवाल खड़े कर रही है कि आखिरकार इतनी बड़ी रकम किसकी थी और इसे किस उद्देश्य से ले जाया जा रहा था। डीएमएफटी विभाग में पूर्व से ही वित्तीय अनियमितताओं को लेकर सवाल उठते रहे हैं, ऐसे में इस ताजा कार्रवाई से विभाग की कार्यप्रणाली एक बार फिर कटघरे में खड़ी हो गई है।

 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *