• बोकारो उपायुक्त ने की शराब दुकान की औचक जांच, पारदर्शिता व निगरानी को लेकर दिए सख्त निर्देश

• 23 दुकानें शुरू, 18 जल्द होंगी चालू; दो माह तक प्रशासन की निगरानी में होगा संचालन

बुलेटिन इंडिया, संवाददाता।

बोकारो। बोकारो स्टील सिटी के सेक्टर-वन स्थित शराब दुकान पर शनिवार को उपायुक्त अजय नाथ झा ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने दुकान में मौजूद स्टॉक पंजी की गहन जांच की और अब तक हुई खरीद-बिक्री की विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि शराब दुकानों का संचालन पूर्णतः पारदर्शी और उत्तरदायी होना चाहिए। सभी रिकॉर्ड समय पर अपडेट और सुस्पष्ट रूप से संधारित किए जाएं, ताकि किसी प्रकार की गड़बड़ी की कोई गुंजाइश न रहे।

⇒ कर्मियों को दिए गए सख्त दिशा-निर्देश

निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने दुकान में प्रतिनियुक्त कर्मियों से कार्यप्रणाली की जानकारी ली और उन्हें स्पष्ट निर्देश दिए कि शराब की बिक्री तय दर पर ही होनी चाहिए। किसी प्रकार की अनियमितता या ग्राहक से अभद्रता बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने दुकानों की साफ-सफाई, स्टॉक के उचित रख-रखाव और ग्राहक सुविधा पर भी जोर दिया।

 

मौके पर मौजूद सहायक उत्पाद आयुक्त उमा शंकर सिंह को निर्देशित किया गया कि शराब बिक्री की दैनिक कच्ची प्रविष्टि को विभाग के समक्ष नियमित रूप से प्रस्तुत किया जाए। इस रजिस्टर में ब्रांडवार बिक्री की पूरी जानकारी होनी चाहिए, जिसे दुकान बंद होने के बाद फाइनल रजिस्टर में स्थानांतरित किया जाएगा। उपायुक्त ने इसके लिए कर्मियों को प्रशिक्षण दिए जाने की बात भी कही।

 

⇒ प्रशासन की निगरानी में होगा संचालन

उपायुक्त ने जानकारी दी कि जिले की कुल 41 शराब दुकानों का संचालन आगामी दो माह तक पूरी तरह प्रशासन की निगरानी में होगा। इस दौरान सभी दुकानों की गतिविधियों पर नियमित नजर रखी जाएगी। उन्होंने कहा कि यह कदम दुकानों के सुव्यवस्थित और पारदर्शी संचालन को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से उठाया गया है। किसी भी प्रकार की शिकायत पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी।

Advertisement

23 दुकानें शुरू, शेष भी जल्द होंगी चालू

प्रशासनिक पहल के परिणामस्वरूप फिलहाल जिले की 23 शराब दुकानों का संचालन प्रारंभ हो चुका है। शेष 18 दुकानों को भी एक से दो दिनों के भीतर शुरू करने की तैयारी चल रही है। उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारियों को संचालन की तैयारी और सभी प्रशासनिक औपचारिकताओं को शीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि दुकानों के सुचारू संचालन से सरकार को जो राजस्व प्राप्त होता है, उसमें कोई बाधा नहीं आनी चाहिए।

 

प्रशासन की इस पहल को शराब कारोबार में व्याप्त अनियमितताओं पर नियंत्रण और सरकारी राजस्व की सुरक्षा की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *