- DDC व AC ने तीर्थ यात्रियों की बस को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना।
- मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना अन्तर्गत जिले के 56 मुस्लिम धर्मावलंबियों को भेजा गया आगरा, अजमेर शरीफ एवं फतेहपुर सिकरी।
बोकारो, डेस्क।
समाहरणालय परिसर से मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना अंतर्गत मुस्लिम तीर्थयात्रियों की बस को उप विकास आयुक्त (DDC) गिरिजा शंकर प्रसाद एवं अपर समाहर्ता (AC) मो. मुमताज अंसारी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इससे पहले उप विकास आयुक्त एवं अपर समाहर्ता ने मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना से लाभान्वित लाभुकों से बातचीत करते हुए उनका हालचाल जाना और गुलदस्ता देकर शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि आप सभी सकुशल तीर्थ यात्रा कर वापस लौटें।
मौके पर जिला खेल पदाधिकारी हेमलता बून ने बताया कि मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना अन्तर्गत 56 मुस्लिम धर्मावलंबियों को आगरा, अजमेर शरीफ एवं फतेहपुर सिकरी भेजा जा रहा है। बस से इन्हें रांची स्थित हटिया स्टेशन भेजा जा रहा है, वहां विशेष ट्रेन द्वारा आगरा, अजमेर शरीफ एवं फतेहपुर सिकरी की तीर्थ यात्रा कराई जाएगी। यह यात्रा दिनांक 04 अगस्त से 08 अगस्त तक कराई जाएगी।