• कोनार डैम के पास दर्दनाक सड़क हादसा, एक की मौत – चार गंभीर घायल
Bulletin India, Correspondent.
बोकारो। कसमार प्रखंड के दांतू गांव निवासी भाजपा नेता लक्ष्मण कुमार नायक के भाई मिथलेश नायक शनिवार को एक भीषण सड़क हादसे का शिकार हो गए। हादसा कोनार डैम के पास उस समय हुआ जब एक हाइवा ने गलत दिशा से आकर उनकी कार को जोरदार टक्कर मार दी।
इस दुर्घटना में वाहन चालक संतोष नायक (40 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं मिथलेश नायक, उनकी पत्नी सुषमा रानी और दोनों बेटे अरनव (14 वर्ष) तथा आरव (9 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी को रांची स्थित मेडिका अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां मिथलेश नायक की हालत नाजुक बताई जा रही है।
गौरतलब है कि मिथलेश नायक झारखंड पुलिस में सेवारत हैं, जबकि उनकी पत्नी सुषमा रानी हाल ही में चतरोचट्टी प्लस टू हाई स्कूल में शिक्षिका के रूप में नियुक्त हुई हैं। शनिवार को वे विद्यालय में योगदान देने जा रही थीं, तभी यह हादसा घटित हो गया।
इस घटना से दांतू गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। ग्रामीणों ने ईश्वर से घायल परिवार के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ और मृतक के परिजनों को धैर्य प्रदान करने की प्रार्थना की है।