बाइक सवार ने दंपत्ति से 80 हजार नगद छिना

BULLETIN INDIA DESK ::

रिपोर्ट : तीरथ सिंह चौधरी, पिंड्राजोरा।

बोकारो जिला के पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र के NH 32 आमतल मोड़ के समीप दो बाइक युवकों ने एक दंपति से 80 हजार रुपए की छिनतई कर फरार हो गए। घटना मंगलवार को दोपहर लगभग 2 बजे की है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र के सरदाहा पंचायत अंतर्गत पौदुडीह गांव निवासी लोचन प्रमाणिक और उनकी पत्नी अंजना प्रमाणिक मंगलवार को कुछ जरूरत का सामान खरीदने के लिए Bank of India पिंड्राजोरा शाखा से अपने-अपने एकाउंट से रुपयों की निकासी की। जिसमें लोचन प्रमाणिक ने अपने खाते से 30 हजार एंव पत्नी अंजना प्रमाणिक ने अपने खाते से 50 हजार रुपये निकालकर चास अपनी मोटर साइकिल संख्या JH 09AD 5097 से चास जा रहे थे।

पिंड्राजोरा से चास की और जाने के क्रम में आमतल मोड़ और होटल महाकाल के बीच में हीं पल्सर मोटर साइकिल में सवार दो युवक उसके पास आए। बाइक में पीछे बैठा युवक ने लोचन प्रमाणिक की पत्नी अंजना प्रमाणिक के हाथ में रखा प्लास्टिक झोले के अंदर जमा नगद 80 हजार रुपये झपट कर चंपत हो गए। दोनों पति-पत्नी कुछ समझ पाते उससे पहले बाइक सवार दोनों युवक भागने में सफल हो गया।

पिंड्राजोरा पुलिस द्वारा CCTV खंगालने पर छिनताई का दृश्य आ रहा है परंतु Bike का नंबर स्पष्ट पता नहीं चल पा रहा है। इस संबंध में भुक्तभोगी दंपतियों ने पिंड्राजोरा थाना में अज्ञात लुटेरों के नाम प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस इस संबंध में जिले के सभी थानो को सुचित करने के साथ-साथ अज्ञात चोरों की सूची खंगालने की तैयारी में जुट गई है।

Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »