बिहार : गिरियक की 120 वर्षीया खगिया देवी का निधन

BULLETIN INDIA DESK ::

रिपोर्ट : मुन्ना पासवान।

नालंदा जिला के गिरियक थाना क्षेत्र के अंतर्गत रैतर गाँव के स्वर्गीय गोविन्द पासवान की पत्नी खगिया देवी का निधन हो गया। सुरेन्द्र कुमार आजाद ने बताया कि उनकी उम्र लगभग 120 वर्ष थी। गाँव की सबसे बुजुर्ग महिला मानी जाने वाली खगिया देवी की आज सांसें थम गईं, जिससे पूरे परिवार में शोक व्याप्त है।

उनका अंतिम संस्कार गिरियक श्मशान घाट में किया गया, जिसमें गाँव के कई लोग शामिल हुए। संस्कार में साधु पासवान, राजू पासवान, सुरेंद्र कुमार आजाद, मुन्ना पासवान, धर्मेंद्र कुमार, पूर्व सरपंच नंदू विश्वकर्मा, बच्चन पासवान और अरविंद पासवान सहित समस्त ग्रामीण उपस्थित थे।

Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »