बुलेटिन इंडिया, संवाददाता।

बोकारो। बोकारो जिले में मादक पदार्थों और अवैध शराब के खिलाफ पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। गुप्त सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई में पुलिस ने करीब 18 किलोग्राम गांजा और भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई बोकारो स्टील सिटी थाना क्षेत्र के एल.एच. कॉलोनी और चास थाना क्षेत्र में की गई।

 

सूचना के अनुसार, 12 जुलाई को दोपहर में पुलिस को खबर मिली कि एक व्यक्ति अपने Nexon कार (संख्या JH-09-AJ-6547) में भारी मात्रा में गांजा और शराब लेकर बेचने जा रहा है। इस सूचना को गंभीरता से लेते हुए बोकारो के पुलिस अधीक्षक हरविंदर सिंह के निर्देश पर City DSP आलोक रंजन के नेतृत्व में एक विशेष छापेमारी दल का गठन किया गया।

छापेमारी दल ने त्वरित कार्रवाई करते हुए प्रथम दुग्गल गेट पास एक नेक्सोन कार से लगभग 9 किलोग्राम गांजा और विभिन्न ब्रांड की शराब बरामद की। मौके से अनिल यादव (उम्र 41 वर्ष, पिता- दयानाथ सिंह, निवासी एल.एच. मोज, सोनाटांड़) को गिरफ्तार किया गया।

 

अनिल यादव से की गई पूछताछ में उसने बताया कि यह गांजा मिथलेश यादव नामक व्यक्ति ने बेचने के लिए दिया था। इसके बाद पुलिस ने चास थाना अंतर्गत प्रभात कॉलोनी से मिथलेश यादव (उम्र 38 वर्ष, पिता- हुलास यादव, निवासी मुंगेरी खटाल) को भी गिरफ्तार किया। उसकी निशानदेही पर पिंकु उर्फ टिंकु उर्फ सुनील महतो के किराए के मकान से अतिरिक्त 9 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया।

 

इस पूरे मामले में बीएस सिटी थाना कांड संख्या 142/25, दिनांक 12.07.2025 को NDPS एक्ट की धारा 20B, 25 एवं उत्पाद अधिनियम की धारा 47A के तहत मामला दर्ज किया गया है।

गिरफ्तार आरोपी अनिल यादव का पूराना आपराधिक इतिहास रहा है। इसके खिलाफ बीएस सिटी थाना में कुल तीन मामले दर्ज हैं।

 

जब्त किए गए सामग्रियों में :-

  • गांजा: कुल 18 किलोग्राम
  • बीयर: किंगफिशर कंपनी की 103 बोतल
  • आइकोनिक व्हाइट: 50 बोतल
  • बिलियम लॉसन: 06 बोतल
  • ब्लेंडर प्राइड: 33 बोतल
  • कार: Nexon (JH-09-AJ-6547)
  • मोबाइल फोन: 2 Android 

 

छापामारी दल में पु.नि. सुदामा कुमार दास, थाना प्रभारी बीएस सिटी, पु.नि. सुषमा कुमारी, थाना प्रभारी चास, पु.अ.नि. महती बोयपाय, पु.अ.नि. शैलेन्द्र पासवान, पु.अ.नि. अभिषेक रंजन, थाना प्रभारी पिंड्राजोरा सहित अन्य शामिल थे।

 

पुलिस की इस कार्रवाई से मादक पदार्थों और अवैध शराब के कारोबार पर बड़ा प्रहार हुआ है। प्रशासन द्वारा मामले की गहन जांच की जा रही है एवं अन्य संलिप्त व्यक्तियों की तलाश जारी है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *