ट्रक चालक गिरफ्तार, जांच जारी
बुलेटिन इंडिया, बोकारो संवाददाता।
बोकारो। उपायुक्त अजय नाथ झा के निर्देश एवं सहायक आयुक्त उत्पाद के मार्गदर्शन में जिला उत्पाद विभाग ने शनिवार देर शाम एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। गुप्त सूचना के आधार पर पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र के कांडरा स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग किनारे खड़े एक संदिग्ध ट्रक की तलाशी ली गई, जिसमें भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की गई।
तलाशी के दौरान ट्रक (रजिस्ट्रेशन संख्या: PB 46 M 8164) से 888 GOLD WHISKY ब्रांड की 750 मिलीलीटर की कुल 900 पेटियां (कुल 10,800 बोतलें, लगभग 8,100 लीटर) बरामद की गईं। यह शराब अवैध रूप से झारखंड लाने का प्रयास किया जा रहा था।
मौके से ट्रक चालक हरप्रीत सिंह को गिरफ्तार किया गया है, जिसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। प्रारंभिक पूछताछ में तस्करी से संबंधित अहम सुराग मिलने की संभावना जताई जा रही है। मामले की जांच-पड़ताल जारी है।
इस कार्रवाई में निरीक्षक विजय कुमार पाल, अवर निरीक्षक सन्नी विवेक तिर्की (सदर-सह-तेनुघाट), अवर निरीक्षक महेश दास (बेरमो-सह-चंदपुरा) एवं अन्य उत्पाद बल के जवान शामिल थे।
जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि अवैध शराब के कारोबार के विरुद्ध कार्रवाई आगे भी निरंतर जारी रहेगी और ऐसे मामलों में जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई गई है।
जब्त सामानों का विवरण इस प्रकार है :-
⇒ अवैध शराब: 888 GOLD WHISKY (750 ml) – कुल 900 पेटियां (10,800 बोतलें)
⇒ वाहन: सफेद-नारंगी रंग का ट्रक (Ashok Leyland), रजिस्ट्रेशन नंबर – PB 46 M 8164