संवाददाता, बिहारशरीफ।
बिहारशरीफ के पचासा चौक के समीप डॉ भीमराव अम्बेडकर प्रतिमा के समक्ष डॉ. भीमराव अंबेडकर संघर्ष विचार मंच के तत्वाधान में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया गया। मुजफ्फरपुर के पारु थाना अंतर्गत लल्लू छपरा नया टोला में हुई घटना और गोल्डन दास के खिलाफ दर्ज झूठे मुकदमे के विरोध में पुतला दहन किया गया। पुतला दहन के दौरान प्रदर्शनकारियों ने “पुलिस-आपराधिक गठजोड़ मुर्दाबाद”, “बहन पूजा कुमारी को इंसाफ दो”, “आरोपी को फांसी दो”, “गोल्डन दास पर से झूठा मुकदमा वापस लो”, “राज्य में बढ़ रहे अपराध पर रोक लगे”, और “दलितों पर हो रहे अत्याचार बंद हो” जैसे नारे लगाए।
इस विरोध प्रदर्शन का आयोजन डॉ. भीमराव अंबेडकर संघर्ष विचार मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल पासवान, मंच के प्रदेश अध्यक्ष सह फुटपाथ संघर्ष मोर्चा के जिला अध्यक्ष रामदेव चौधरी, और राजगीर वचनवंशीय कबीर मठ गोलाघाट के संचालक महंत सह अध्यक्ष बलराम साहब के नेतृत्व में किया गया। उन्होंने कहा कि मुजफ्फरपुर के पारु थाना अंतर्गत लल्लू छपरा नया टोला में बहन रूपा कुमारी के अपहरण, बलात्कार, और हत्या की घटना से पूरा समाज आहत है। इसी घटना के विरोध में गोल्डन दास ने पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया, लेकिन विरोधियों द्वारा जानबूझकर भगदड़ कराई गई और उनके खिलाफ झूठे मुकदमे दर्ज किए गए।
नेताओं ने मांग की कि इस पूरे मामले की जांच सीबीआई या हाई कोर्ट के न्यायिक जज द्वारा की जाए, ताकि सत्य सामने आ सके। उन्होंने यह भी कहा कि गोल्डन दास की गिरफ्तारी 18 अगस्त 2024 को हो चुकी थी, फिर उनके खिलाफ 21 अगस्त 2024 को दूसरा मुकदमा कैसे दर्ज हो सकता है? यह मामला भी न्यायिक जांच की मांग करता है।
इस अवसर पर डॉ. भीमराव अंबेडकर संघर्ष विचार मंच के जिला उप सचिव मोहन चौधरी, शिव शंकर दास, अवधेश पासवान, कृष्णा पासवान, संतोषी पासवान, राजकुमार पासवान, शैलेंद्र पासवान, मोहन पासवान सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।