• बोकारो महानगर में आयोजित कार्यक्रम में उठी समानता और संघर्ष की पुकार

Bulletin India, Correspondent.

बोकारो। भीम आर्मी भारत एकता मिशन, बोकारो महानगर की ओर से गुरुवार को बामसेफ और डीएस-फोर के संस्थापक, बहुजन नायक और समाज सुधारक मान्यवर कांशीराम साहब के परिनिर्वाण दिवस पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता भीम आर्मी बोकारो महानगर अध्यक्ष अजय कुमार ने की। उन्होंने कहा कि “मान्यवर कांशीराम साहब ने अपना पूरा जीवन समाज के वंचित, शोषित और पिछड़े वर्गों के अधिकारों की लड़ाई को समर्पित किया। आज उनके बताए मार्ग पर चलना ही सच्ची श्रद्धांजलि है।”

उन्होंने आगे कहा कि भीम आर्मी उनके आदर्शों और बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर के मिशन पर चलते हुए समाज के अंतिम व्यक्ति तक न्याय और सम्मान पहुँचाने के लिए कार्य कर रही है। “हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद एडवोकेट चन्द्रशेखर आजाद जी लोकसभा में कमजोर और वंचित समाज की आवाज बुलंद कर रहे हैं। बोकारो में भी हमें संगठन को और अधिक मजबूत करना होगा,”।

कार्यक्रम में उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया कि वे बाबा साहब अंबेडकर और कांशीराम साहब के अधूरे मिशन को आगे बढ़ाएंगे तथा समाज में समानता, शिक्षा और संगठन की भावना को सशक्त करेंगे।

सभा के अंत में सभी ने एक स्वर में कहा कि “हम कांशीराम साहब के मिशन को अधूरा नहीं छोड़ेंगे — शिक्षित बनो, संगठित रहो, संघर्ष करो!”

कार्यक्रम में मुख्य रूप से शंभू कुमार, राजु कुमार, शंकर कालिंदी, अनिल कालिंदी, मुकेश कालिंदी, सूरज कुमार, जीतू कुमार, रंजीत सिंघानिया, विनोद कालिंदी, विनोद कुमार, रविशंकर सिंह सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *