• बोकारो जिले में उपायुक्त के निर्देश पर कुरपनिया पंचायत का निरीक्षण

बुलेटिन इंडिया, संवाददाता।

बेरमो (बोकारो)। उपायुक्त के निर्देश पर बोकारो जिला आपूर्ति पदाधिकारी शालिनी खालको और बेरमो प्रखंड विकास पदाधिकारी मुकेश कुमार ने बेरमो के कुरपनिया पंचायत का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान आंगनबाड़ी केंद्र और पीडीएस दुकानों का भी मूल्यांकन किया गया। साथ ही, पीएचसी हॉस्पिटल बारिग्राम का भी निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान गड़बड़ी पाए जाने पर दो पीडीएस दुकानदारों, विजेंद्र मिश्रा और राजीव रंजन सिंह को शो-कॉज (सस्पेंड) किया गया। दोनों दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की गई है, जिससे भ्रष्टाचार और अनियमितताओं के खिलाफ प्रशासन की कड़ी नीति को स्पष्ट किया जा रहा है।

इसके अलावा, कुरपनिया पंचायत भवन का भी निरीक्षण किया गया, जो अब जर्जर हो चुका है। भवन की स्थिति देखकर प्रशासन ने इसे शीघ्र सुधारने की आवश्यकता को महसूस किया और जल्द ही मरम्मत कार्य शुरू करने का आश्वासन दिया गया।

 

निरीक्षण के दौरान पंचायत के कई प्रमुख प्रतिनिधि उपस्थित थे, जिनमें पंचायत प्रतिनिधि आनंद सिंह, उप मुखिया नीरज सिंह, जिला परिषद प्रतिनिधि हेमंत हंसदा, पंचायत समिति सदस्य नारायण महतो, अमित कुमार, मालती देवी, संजय सिंह और संजय शर्मा शामिल थे। इन सभी ने प्रशासन के साथ मिलकर पंचायत क्षेत्र की स्थिति का जायजा लिया और सुधार की दिशा में सुझाव दिए।

 

इस निरीक्षण ने यह साबित कर दिया कि प्रशासन की निगाहें पंचायत स्तर पर भी हैं और गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *