⇒ युवती ने रजरप्पा थाना में युवक के खिलाफ की शिकायत, कानूनी कार्रवाई की मांग
बुलेटिन इंडिया, संवाददाता रामगढ़।
रजरप्पा। चितरपुर निवासी युवक द्वारा आपत्तिजनक फोटो भेजे जाने के कारण पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिले की एक युवती की शादी टूट गई। युवती ने 3 जुलाई को रजरप्पा थाना में लिखित आवेदन देकर आरोपी प्रमोद प्रजापति के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए हैं और उस पर कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, युवती की शादी झारखंड के दुलमी प्रखंड स्थित एक गांव में 7 जुलाई को होने वाली थी। इसी बीच आरोपी प्रमोद प्रजापति ने युवती के मंगेतर को आपत्तिजनक फोटो भेजकर उसे भड़काया, जिससे मंगेतर ने विवाह से इनकार कर दिया।
आवेदन में युवती ने बताया कि प्रमोद से उसकी पहचान इंस्टाग्राम के माध्यम से हुई थी। प्रमोद ने पहले दोस्ती की और फिर शादी का झांसा देकर उसे प्रेमजाल में फंसा लिया। युवती के अनुसार, टाटा में एक मुलाकात के दौरान प्रमोद ने उसके कुछ फोटो खींचे थे, जिसमें से कुछ आपत्तिजनक भी थे।
युवती ने बताया कि जब वह शादी के लिए प्रमोद पर दबाव डालने लगी, तो वह बहाने बनाने लगा और बातचीत बंद कर दी। इस बीच युवती के परिवार ने उसकी शादी तय कर दी, जिसकी भनक प्रमोद को लग गई। इसके बाद वह लगातार फोन कर ब्लैकमेल करने लगा।
आरोप है कि प्रमोद ने युवती के मंगेतर का नंबर किसी तरह प्राप्त कर उससे संपर्क किया और आपत्तिजनक फोटो भेजते हुए कहा कि उसका युवती से प्रेम-प्रसंग चल रहा है। मंगेतर ने जब यह बात युवती को बताई और फोटो दिखाए, तो उसने पूरी बात अपने परिजनों को बताई। इस घटना के बाद मंगेतर ने विवाह तोड़ दिया।
पीड़िता ने कहा कि वह मानसिक रूप से काफी डरी-सहमी है और उसे डर है कि प्रमोद कहीं ये फोटो सोशल मीडिया पर वायरल न कर दे। साथ ही प्रमोद मंगेतर को जान से मारने की धमकी भी दे रहा है।
युवती ने रजरप्पा थाना में आवेदन देकर आरोपी के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।