बुलेटिन इंडिया, संवाददाता।

रांची। झारखंड में शिक्षा और रोजगार की स्थिति को सुधारने की मांग को लेकर ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (आइसा) के नेतृत्व में सोमवार को राज्यभर के छात्र-युवाओं ने राजभवन के समक्ष जोरदार प्रदर्शन किया। इस “राजभवन घेराव” कार्यक्रम में सैकड़ों छात्र-युवा शामिल हुए, जिन्होंने 23 प्रमुख मांगों को लेकर राज्यपाल से हस्तक्षेप की अपील की।

राजभवन तक निकाला मार्च, उठाईं अहम मांगें  

प्रदर्शनकारी छात्र-युवा जिला स्कूल से मार्च करते हुए राजभवन के मुख्य गेट तक पहुंचे, जहां उन्होंने नारेबाजी और सभा के माध्यम से अपनी मांगें रखीं। उनकी प्रमुख मांगों में स्थानीय नियोजन नीति लागू करने, शिक्षकों और प्रोफेसरों की नियुक्ति, प्रतियोगी परीक्षाओं में पारदर्शिता, छात्रसंघ चुनाव और डिग्री कॉलेजों की स्थापना शामिल हैं।

Advertisement

आइसा झारखंड के राज्य सचिव त्रिलोकीनाथ, राज्य अध्यक्ष विभा पुष्पा दीप और झारखंड सह सचिव संजना मेहता के नेतृत्व में इस प्रदर्शन में छात्र-युवा बड़ी संख्या में शामिल हुए। वहीं, मुख्य वक्ता के रूप में सिंदरी विधानसभा क्षेत्र के भाकपा (माले) विधायक चंद्रदेव महतो ने छात्रों को संबोधित किया। उन्होंने कहा, *”झारखंड में शिक्षा और रोजगार की स्थिति चिंताजनक है। सरकार को चाहिए कि वह स्थानीय युवाओं को प्राथमिकता दे, शिक्षण संस्थानों की स्थिति सुधारे और प्रतियोगी परीक्षाओं में पारदर्शिता सुनिश्चित करे।”*

Advertisement

छात्रों ने दी आंदोलन तेज करने की चेतावनी  

प्रदर्शनकारियों ने मांग की कि प्रतियोगी परीक्षाओं में पेपर लीक पर रोक लगे, झारखंड पुलिस, जिला पुलिस और उत्पाद सिपाही बहाली प्रक्रिया को तेज किया जाए, खेल अकादमी स्थापित हो और दिव्यांग छात्रों को मुफ्त शिक्षा मिले। इसके अलावा, विश्वविद्यालयों में छात्रसंघ चुनाव कराने और जीएसकैस निकाय स्थापित करने की भी मांग उठाई गई।

छात्रों ने सरकार को चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगों पर शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन और तेज किया जाएगा। प्रदर्शन के बाद एक प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपकर समाधान की मांग की।

Advertisement

प्रदर्शन में कई जिलों के छात्र-युवा रहे शामिल 

इस विरोध प्रदर्शन में अमन पांडे, राहुल राजमंडल, जूली उरांव, मो. सम्मी, सोनाली केवट, सुशील मुर्मू, गौतम दांगी, विजय कुमार, रंजीत सिंह चेरो, नागेंद्र राम, अमित कुमार, सावित्री कुमारी, जयबीर हसदा, पवन यादव, सोहेल अंसारी, भुवनेश्वर मेहता, अनुराग राय, जयजीत मुखर्जी, विशाल सोरेन, ममता कुमारी, संगीता कुमारी, स्वीटी कुमारी, मनीषा कुमारी समेत विभिन्न जिलों के छात्र-युवा मौजूद रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *