• जिला प्रशासन ने जीरो टॉलरेंस नीति के तहत चलाया सघन जांच अभियान
बुलेटिन इंडिया, संवाददाता।
बोकारो। जिले में अवैध बालू उत्खनन व भंडारण के विरुद्ध जिला प्रशासन द्वारा सख्त कदम उठाया गया है। खनन विभाग एवं पुलिस की संयुक्त टीम ने दो अलग-अलग क्षेत्रों में छापेमारी कर लाखों घनफीट अवैध बालू जब्त किया तथा दोषियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई।
⇒ भतुआ में 2.5 लाख घनफीट अवैध बालू का हुआ खुलासा
प्रशासनिक कार्रवाई की पहली कड़ी में जिला खनन पदाधिकारी रवि कुमार सिंह के नेतृत्व में हरला थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम भतुआ स्थित दामोदर नदी तट से लगभग 700 मीटर दक्षिण दिशा में अवस्थित अवैध बालू उत्खनन स्थल का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान मिट्टी की गहराई में किए गए अवैध खुदाई के स्पष्ट साक्ष्य मिले। टीम द्वारा दो स्थलों पर प्रशाखीय मापी की गई, जिसमें लगभग 2,01,113 घनफीट मिट्टी और 2,68,532 घनफीट बालू का अवैध उत्खनन पाया गया।
इस पूरे प्रकरण में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध हरला थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। मामले की पुलिस द्वारा जांच की जा रही है।
⇒ मोदीडीह–कुम्हरी में 4000 घनफीट अवैध बालू जब्त
अभियान की दूसरी कड़ी में चास मुफ्फसिल थाना क्षेत्र अंतर्गत मोदीडीह–कुम्हरी के समीप खनन विभाग की ओर से विशेष छापामारी की गई। निरीक्षण के दौरान टीम को मौके पर लगभग 4000 घनफीट अवैध बालू का भंडारण मिला, जिसे तत्काल विधिवत रूप से जप्त किया गया।
यह भंडारण बिना वैध खनन अनुज्ञप्ति के किया गया था। इस मामले में भी चास मुफ्फसिल थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है एवं संलिप्त व्यक्तियों की पहचान कर कानूनी कार्रवाई जारी है।
इस पूरे अभियान में खान निरीक्षक जितेन्द्र कुमार महतो, खान निरीक्षक सीताराम टुडू, पुलिस अवर निरीक्षक कुंदन कुमार, सहायक अवर निरीक्षक सामंत हांसदा, हरला थाना पुलिस बल तथा चास मुफ्फसिल थाना पुलिस बल की सक्रिय भूमिका रही।
⇒ प्रशासन की दो टूक– अवैध खनन पर कोई रियायत नहीं
जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि अवैध खनन एवं बालू भंडारण के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस नीति के तहत कार्रवाई जारी रहेगी। ऐसे किसी भी गैरकानूनी कार्य में संलिप्त लोगों को बख्शा नहीं जाएगा। लगातार निरीक्षण और सघन छापेमारी के जरिए जिले में अवैध खनन पर प्रभावी रोक लगाने का प्रयास किया जा रहा है।