• गुप्त सूचना पर एसडीओ बेरमो की कार्रवाई
• पेटरवार में लक्ष्मी लाइन होटल पर छापेमारी
• बिजली चोरी का मामला दर्ज
Bulletin India.
बोकारो। गुप्त सूचना के आधार पर बेरमो अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीओ) मुकेश मछुआ ने शनिवार को पेटरवार प्रखंड के लेपो गांव स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 23 पर संचालित लक्ष्मी लाइन होटल में छापेमारी की। इस दौरान होटल में बिना मीटर के अवैध विद्युत उपयोग का मामला उजागर हुआ।
जांच के क्रम में पाया गया कि मीटर संख्या 10050504 के माध्यम से KWH 42715.3 यूनिट बिजली की खपत को छिपाया गया था, जिसकी कीमत लगभग 1.50 लाख रुपये आंकी गई है। यह भी सामने आया कि वर्तमान में उक्त मीटर को अन्य स्थान पर ले जाया गया है।

छापेमारी के दौरान होटल मालिक सुधीर कुमार महतो तथा राजू कुमार मिश्री मौजूद थे। निरीक्षण में यह स्पष्ट हुआ कि होटल परिसर में कोई सक्रिय मीटर नहीं लगा था, जिसके कारण बिजली का अवैध उपयोग किया जा रहा था।
मामले में पेटरवार थाना में विद्युत चोरी की प्राथमिकी दर्ज करा दी गई है।
इस संबंध में SDO बेरमो मुकेश मछुआ ने कहा कि होटल मालिक के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि बिजली चोरी जैसी अवैध गतिविधियों को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
उन्होंने मामले की सूचना विद्युत प्रमंडल तेनुघाट को देते हुए अग्रेतर जांच और जुर्माना लगाने की कार्रवाई का निर्देश दिया है। प्रशासन ने यह भी संकेत दिया है कि ऐसे मामलों में आगे भी नियमित जांच अभियान चलाया जाएगा ताकि राजस्व की हानि को रोका जा सके।
