बुलेटिन इंडिया।

अनिल बरनवाल की रिपोर्ट 

पेटरवार (बोकारो)। पेटरवार प्रखंड अंतर्गत उलगड्डा पंचायत के नाराबेड़ा टोला में शनिवार को 63 केवीए का नया ट्रांसफार्मर लगाया गया। इसका उद्घाटन मंत्री सह गोमिया विधायक योगेंद्र प्रसाद की धर्मपत्नी पूर्व विधायक बबीता देवी ने फीता काटकर किया।

ज्ञात हो कि दो दिन पूर्व पुराना ट्रांसफार्मर जल जाने से पूरा गांव अंधेरे में डूबा हुआ था। पंचायत समिति सदस्य यशोदा देवी के आग्रह पर मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने त्वरित पहल करते हुए बिजली विभाग के अधिकारियों को नया ट्रांसफार्मर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। समय पर कार्रवाई होने से ग्रामीणों ने गर्मी से राहत की सांस ली।

 

नए ट्रांसफार्मर लगने से ग्रामीणों में खुशी का माहौल है। इस अवसर पर पंचायत मुखिया अरविंद कुमार मुर्मू, झामुमो पंचायत अध्यक्ष बुधन सोरेन, समाजसेवी गंगा तुरी, जितेंद्र तुरी, देवेंद्र कुमार महतो, यामुन तुरी, बिरजू तुरी, छोटन तुरी सहित कई ग्रामीण व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *